Adhar Card Se Loan kaise Le > दोस्तों आप स्क्रीन पर देख पा रहे होंगे कि यहां पर ₹5000000 का जो लोन है वह हमने ऑनलाइन प्रोसेस से अप्लाई करके विद इन 5 मिनट के अंदर अपने बैंक अकाउंट के अंदर ट्रांसफर कर लिया है यहां पर इस लोन के लिए हमें कोई भी गारंटी देने की जरूरत नहीं पड़ी है केवल आधार के बिहाव पर आप लोन यहां से पा सकते हो लाइव पूरा प्रोसेस हम देखने वाले हैं तो वीडियो के डिस्क्रिप्शन में हमने आप सभी को एक लिंक दे रखा है जिस पर आप क्लिक करोगे तो ब्रांच ए जो एप्लीकेशन है इसको डाउनलोड करने का जो पेज है आ जाएगा इस एप्लीकेशन को आपको डाउनलोड कर लेना है इस एप्लीकेशन में आरबीआई से रजिस्टर्ड जो भी लैंडर्स हैं उनके जरिए आपको लोन प्रोवाइड किया जाता है एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद में आप फर्स्ट टाइम ओपन करोगे तो आप यहां पर
Adhar Card Se Loan kaise Le full review
देखोगे कि ब्रांच जो एप्लीकेशन है ये आरबीआई से लाइसेंसड कंपनी है अब यहां पर आप सभी को मोबाइल नंबर के जरिए वेरिफिकेशन करना होगा तो साइन इन के ऑप्शन पे क्लिक करोगे अपना जो मोबाइल नंबर है यहां पर आपको दर्ज करना है देन साइन इन के ऑप्शन पे क्लिक करना है तो आपके मोबाइल फोन को वेरीफाई करने के लिए एक ओटीपी सेंड किया जाएगा जो कि यहां पर आपको फिल करना है है और ओटीपी से वेरिफिकेशन होते ही आप देखोगे कि यहां पर हमारा जो मोबाइल वेरिफिकेशन है वह सक्सेसफुली हो चुका है अब यहां पर आपको अपना जो ईमेल आईडी है वह भी वेरीफाई करना होगा जिसके लिए आपको वेरीफाई ईमेल एड्रेस के ऑप्शन पे क्लिक करना है आपको यहां पर दो ऑप्शन दिखते हैं एक तो है google3 केशन करके डायरेक्टली लॉग इन कर सकते हो तो यहां पर इस ऑप्शन पे क्लिक
करोगे तो यहां पर जितनी भी मेल आईडी आपके फोन में लॉगिन होगी वोह आपको यहां पर देखने को मिल जाएंगी जो भी मेल आईडी आप यहां पर कम्युनिकेशन के लिए देना चाहते हो तो यहां पर आप वो सेलेक्ट करोगे आप चाहो तो मैनुअली यहां पर ईमेल आईडी को एंटर करने का जो ऑप्शन दिया गया है इस पे आप अपनी जो मेल आईडी है वो मैनुअली यहां पर दर्ज कर सकते हो और इसके बाद में वेरीफाई ईमेल एड्रेस के ऑप्शन पे क्लिक करोगे तो यहां पर आप सभी के ईमेल आईडी को वेरीफाई करने के लिए भी उस पर एक ओटीपी को सेंड किया जाएगा तो यहां पर ईमेल आईडी से वेरिफिकेशन होते ही आप सभी के सामने कांग्रेचुलेशन का जो मैसेज है वो आ जाता है यहां पर आपका फोन नंबर ईमेल आईडी दोनों ही वेरीफाई हो चुके हैं अब लोन लेने के लिए आपको यहां पर गेट स्टार्टेड के ऑप्शन पे क्लिक करना है तो अब
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए जरूरी पात्रता
आप सभी के सामने जो ब्रांच एप्लीकेशन है उसका जो डैशबोर्ड है कुछ इस तरीके का आएगा तो यहां पर अभी आप देखोगे कि लोंस के सेक्शन में हमने अभी तक कोई भी लोन अप्लाई नहीं किया है जीरो यहां पर मेंशन किया गया है तो यहां पर एक नया लोन लेने के लिए सबसे पहले तो अप्लाई नाउ के ऑप्शन पे आप क्लिक करोगे और लोन का जो इंटरेस्ट है वो भी यहां पर लोएस्ट अ बताया जा रहा है कोई भी हाइडेन चार्जेस नहीं लगेंगे तो लोन के लिए अप्लाई करने के लिए स्टार्ट योर लोन एप्लीकेशन आपको इस ऑप्शन पे क्लिक करना है अब जैसे हमने
क्लिक किया है तो आप यहां पर देखोगे कि सबसे पहले तो यहां पर कुछ परमिशन आपको अलाव करने के लिए बोली जाती हैं तो कुछ इस तरीके से सारी ही परमिशन को आपको अलाउ कर देना है परमिशन को अलाव करते ही आप सभी को यहां पर आइडेंटिटी को वेरिफिकेशन
का जो पेज है वो आता है जहां पर आपको बताया गया है कि आप यहां पर आधार या फिर वोटर आईडी कार्ड के जरिए अपना जो वेरिफिकेशन है वो कर सकते हो तो आपको यहां पर कंटिन्यू के ऑप्शन पे क्लिक करना है नेक्स्ट जो पेज आता है जहां पर आप देखोगे अगर हमारे आधार कार्ड से हमारा जो मोबाइल नंबर है वो लिंक है तो तो हम ओटीपी के जरिए अपनी जो डिटेल्स है वो यहां पर फेज कर सकते हैं
जिसमें कि कोई फिजिकली हमें डॉक्यूमेंट को अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी यहां पर पूरी तरीके से पेपरलेस प्रोसेस से हम लोन ले पाएंगे लेकिन मेरे केस में क्या है कि मेरा जो आधार कार्ड है उससे हमारा मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो यहां पर ऐसे लोगों को क्या करना है अपलोड आईडी कार्ड वाला जो ऑप्शन है इस ऑप्शन पे क्लिक करना है देन आप देखोगे कि यहां पर आइडेंटिटी टाइप चूज करने का जो
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
ऑप्शन है आपको दिखाई देता है अब जैसे कि मैंने आपको बताया था कि आधार आप दे सकते हो वोटर आईडी कार्ड दे सकते हो मैंने आधार अपना सिलेक्शन किया है कंटिन्यू के ऑप्शन पे हमने क्लिक किया है तो अब आप देखोगे यहां पर आधार कार्ड को आपको कैप्चर करने के लिए बोला जा रहा है जिसमें कि आपको उसकी क्लियर फोटो अ कैप्चर करना है तो यहां पर नेक्स्ट के ऑप्शन पे हम क्लिक करेंगे कैमरे की
जो परमिशन है आपको अलाव करने के लिए बोला जाएगा कुछ इस तरीके से अलाव करने के बाद में अपना जो आधार है जैसे मैंने यहां पर कैप्चर किया है कुछ इस तरीके से आपको इस रेक्टेंगल के अंदर अपना जो आधार है रखना है और क्लियर विजिबल होने पर आपको कैप्चर के ऑप्शन पे क्लिक करना है तो यहां पर आप देखोगे कि हमारा जो फ्रें साइट आधार है वो हमने सक्सेसफुली कैप्चर कर लिया है अगर यहां
पर क्लियर फोटो नहीं आती है तो रिटेक का ऑप्शन दिया गया दोबारा से ही आप ट्राई कर सकते हो बाकी हम यहां पर सबमिट के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे तो आधार कार्ड का जो बैक साइड है वो भी आप देखोगे कि यहां पर कैप्चर करने के लिए बोला जाता है जो कि कुछ इस तरीके से हम कैप्चर करेंगे और यहां पर सबमिट के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे यहां पर सेल्फी को कैप्चर करने के लिए बोला जाता है जिसमें कि
आपको कुछ इस तरीके से अपना जो फ्रंट कैमरा है उसके जरिए आपको अपना जो फोटो है वो कैप्चर करना है ध्यान रखना है कि कि अच्छे तरीके से फेस आपका विजिबल हो अगर आपने कोई सनग्लासेस वेयर कर रखे हैं तो उनको आपको हटाना होगा फोटो कैप्चर होते ही आप सभी के सामने कुछ इस तरीके का इंटरफेस आएगा फोटो बिल्कुल सही आई है अगर दोबारा से आपको रिटेक करना है तो यहां पर आप कर
आधार कार्ड से मिलने वाले लोन पर ब्याज दर कितना लगता है?
सकते हो हम यहां पर सबमिट के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे हमारे आधार कार्ड पर जो भी हमारी डिटेल्स मौजूद थी वो आप देखोगे कि यहां पर ऑटोमेटिक इस फॉर्म के अंदर फिल हो चुकी हैं जो भी डिटेल्स यहां पर पहले से फिल नहीं है जैसे कि हमारा पैन कार्ड नंबर यहां पर दर्ज नहीं है वो हमें यहां पर दर्ज करना है बाकी एड्रेस वगैरह सारी चीजें पहले से फिल हैं टर्म एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करने के लिए इस आइकन पे आपको क्लिक करना है और कंटिन्यू के ऑप्शन पे आपको क्लिक करना है देन आप सभी के सामने करंट इनकम टाइप का जो सेक्शन है वो आता है जहां पर आप सभी को अपना जो करंट ऑक्यूपेशन है जहां से आपकी इनकम होती है वह आपको सिलेक्शन करना है सैलरीड पर्सन हो सेल्फ एंप्लॉयड हो खुद का काम करते हो या फिर अन एंप्लॉयड हो या फिर कोई अदर कैटेगरी का आप काम करते हो तो यहां पर अदर
का भी ऑप्शन दिया गया है आपको यहां पर सलेक्शन करना है मंथली जो भी आपकी इनकम है यहां पर कई सारे स्लैब आपको दिखाए गए हैं तो जितनी भी आपकी इनकम है आपको कुछ इस तरीके से सिलेक्शन करना है कंटिन्यू के ऑप्शन पे क्लिक करना है अब अगला पेज आता है बैंक अकाउंट को जोड़ने का जहां पर सबसे पहले तो आपका जो बैंक आता है वो जिस भी बैंक में है यहां पर पूरी एक लिस्ट आपको देखने को मिल जाती है यहां पर आपको अपना जो बैंक है उसका नेम सलेक्शन करना है देन आप सभी को अपना जो बैंक अकाउंट नंबर है यहां पर आप सभी को दर्ज करना है देन आप सभी को सबमिट के ऑप्शन पे क्लिक करना है बैंक अकाउंट को ऐड करते ही अगला जो सेक्शन आता है वो है लोंस का जहां पर आप देखोगे कि हम हमारा जो पेपर वर्क है वह हमने पूरी तरीके से कंप्लीट कर लिया है अभी जो लोन अमाउंट हमें ऑफर किया जा रहा है आप यहां पर देख पा रहे होंगे कि 15000 यानी कि ₹1500000 का जो लोन अमाउंट दिखाया गया है ये अगर हम
आधार कार्ड लोन मोबाइल एप्लीकेशन
लेना चाहते हैं तो हम यहां पर कंटिन्यू के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे अब यहां पर आप सभी को लोन का जो टर्म है वो यहां पर सलेक्शन करना होगा जितने दिनों के अंदर यह जो लोन का हम रीपेमेंट करने वाले हैं तो यहां पर कई सारे टाइम का जो शेड्यूल है वो आपको दिखाए गए हैं आप चाहो तो 62 डेज यानी कि 2 महीने के लिए ये लोन ले सकते हो या फिर 4 महीने या फिर आप 6 महीने तक ये लोन ले सकते हो यहां पर आपको दिखाया गया है कि कितने दिनों के लिए आप लोन लेते हो तो कितनी ईएमआई आपको पेमेंट करने की जरूरत होगी यहां पर
सिलेक्शन करने के बाद में व्यू लोन डिटेल के ऑप्शन पे अगर आप क्लिक करो तो नीचे की तरफ आपको रीपेमेंट का पूरा शेड्यूल देखने को मिल जाता है ऊपर की तरफ अगर आप देखोगे तो यहां पर लोन पर जो आपके चार्जेस लगने वाले हैं यहां पर वोह सारी चीजें आपको दिखाई गई हैं आप यहां पर देखोगे कि जो प्रोसेसिंग फीस लगने वाली जो जीएसटी लगने वाली है वो यहां पर दिखाया गया है कितना आपको इंटरेस्ट
पेमेंट करने की जरूरत होगी एक चीज मुझे इस एप्लीकेशन की अच्छी नहीं लगी कि इनका जो प्रोसेसिंग फीस है वो काफी ज्यादा है यहां पर जिस तरीके का लोन अमाउंट प्रोवाइड किया जा रहा है उसके हिसाब से प्रोसेसिंग कम होनी चाहिए थी लेकिन क्या कर सकते हैं अगर आपको इमरजेंसी में लोन की जरूरत है तो आपके लिए ये अच्छी एप्लीकेशन है हम बैंक आएंगे जितने भी दिन के लिए हम लोन लेना चाहते हैं यहां पर
हम सिलेक्शन करेंगे देन कंटिन्यू करना है अब हमें यहां पर अपना जो अकाउंट है वो देखने को मिल जाता है इस अकाउंट के अंदर ये जो पैसे हैं वो जाने वाले हैं तो यहां पर हम अप्लाई के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे अब इतना करते ही आप सभी लोग देखोगे कि आप सभी के सामने टर्म एंड कंडीशंस का जो पेज है वो आ जाता है जहां पर आप सभी को लोन की जो भी टर्म एंड कंडीशंस है जो भी इंस्टॉलमेंट आपकी जाने वाली हैं
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें?
वो सारी चीजें यहां पर आपको दिखाई गई हैं एक बार केयर हो कर के आपको एग्रीमेंट को रीड कर लेना है आई हैव रीड के ऑप्शन पे क्लिक करना है एक्सेप्ट एंड कंटिन्यू के ऑप्शन पे आपको क्लिक करना है तो इस तरीके से आप देखोगे कि हमारी जो लोन की एप्लीकेशन है वो हमने फ्यू मिनट्स के अंदर ऑनलाइन प्रोसेस से दर्ज कर ली है इजली आप इससे बड़ा लोन अमाउंट अगली बार पा सकते हो अगर आप टाइमली अपना जो लोन का पेमेंट करते हो तो यहां पर जैसे कि आप देखोगे कि हमारी जो एप्लीकेशन है वो दर्ज हो चुकी है लेकिन यहां पर बताया जा रहा है कि 12 आवर्स के अंदर ये जो पैसे आपके अकाउंट के अंदर आएंगे लेकिन आप फ्यू मिनट्स अगर आप वेट करोगे तो ऑटोमेटिक ये जो पैसे हैं आपके खाते के अंदर आ जाएंगे आप यहां पर देखोगे कि यहां पर बताया जा रहा है कि लोन का जो अमाउंट है वह कितना आपके अकाउंट के अंदर डिस्पस किया गया है ये जो पेज आता है यह डिस्पस होने के बाद ही आता है तो इसके साथ ही में अगर आप अपना बैंक
अकाउंट चेक करोगे तो मैं यहां पर आपको लॉग इन करके दिखा देता हूं अभी आप देखोगे कि यहां पर मैंने ये जो लोन का अमाउंट है वो अपने बैंक अकाउंट के अंदर रिसीव कर लिया है यहां पर अगर आप इस एप्लीकेशन के अंदर दोबारा से आओगे तो जो भी लोन आपने पहले से ले रखा होगा यहां पर पर आपको उसका अमाउंट देखने को मिल जाएगा अगर आपको शेड्यूल देखना है कब-कब आपको पेमेंट करना है इस लोन का तो यहां पर शेड्यूल आपको देखने को मिल जाएगा जो भी ट्रांजैक्शन आपने कर रखे होंगे जो अ भी आपने पेमेंट कभी किए होंगे वो यहां पर आपको देखने को मिल जाएंगे बाकी अगर आपको पेमेंट करना है तो यहां पर मेक पेमेंट का ऑप्शन दिया गया है जिस पे आप क्लिक करोगे तो यहां पर नेक्स्ट जो इंस्टॉलमेंट है वो आप पेमेंट करना चाहते हो या फिर टोटल ड्यू अमाउंट पेमेंट करना चाहते हो वो अमाउंट
आपको चूज करना है और देन आपको कंटिन्यू के ऑप्शन पे क्लिक करना है आप चाहो तो यूपीआई के जरिए कर सकते हो या फिर अंदर भी कमाई कर सकते हो तो देखा आपने इस तरीके से अगर आपको कभी भी अकस्मात पैसों की जरूरत पड़ जाए तो मोबाइल एप्लीकेशन से अप्लाई करके लोन को आप पा सकते हो यह जो एप्लीकेशन है इसके अलावा भी दो-तीन ऐसी एप्लीकेशन है जो कि आपको जेनुइन तरीके से
Adhar Card Se Loan kaise Le final word
लोन को प्रोवाइड करती हैं उनके वीडियो मैंने पहले ही बना रखे हैं वीडियो का डिस्क्रिप्शन अगर आप चेक करोगे तो वहां पर उन वीडियोस के जो लिंक है मिल जाएंगे जिसमें कि अगर आपको इस एप्लीकेशन में लोन कम मिलता है या फर्स्ट टाइम आप अप्लाई कर रहे हो लोन का एलिजिबिलिटी आपको शो नहीं होती है तो आप अन्य एली पशन के अंदर ट्राई कर सकते हो बाकी आज का वीडियो आप सभी को कैसा लगा मुझे कमेंट बॉक्स में लिख कर के जरूर बताना और आप यह वीडियो किस स्टेट से देख रहे हो मुझे लिख कर के बताना हम मिलते हैं ऐसे ही एक नए वीडियो में तब तक के लिए गुड बाय जय हिंद