angel one se paise kaise kamaye > दोस्तों अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपने कभी गूगल पर कुछ सर्च करते टाइम या यूट्यूब पर वीडियो देखते टाइम angel one का नाम देखा होगा और अभी के समय में अगर आप आईपीएल 2024 देख रहे हैं तो जब बाउंड्री पर ball लगती है तो वहां पर angel one लिखा होता है आखिरी angel one
क्या और एंजेल वन किस प्रकार काम करता है और हम angel one से किस प्रकार पैसे कमा सकते हैं और एंजेल वन का उपयोग के क्या फायदे हैं और angel one कर करता है अगर आपके मन में यह सारे सवाल है तो आप इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ सकते हैं हम हमारे इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि angel one kya hai और angel one से संबंधित सारी जानकारी वह भी बिल्कुल फ्री और हिंदी में
angel one kya hai | what is angel one
दोस्तों angel one एक स्टॉक ब्रोकर है यानी कि आप एंजेल वन का इस्तेमाल करके शेयर को खरीद और बेच सकते हैं इसके अलावा आप किसी भी आईपीओ को यहां से buy कर सकते हैं अगर आप म्युचुअल फंड में भी इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो एंजेल वन की सहायता से म्युचुअल फंड में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं इसके अलावा एंजेल वन में आप इंस्टेंट डिपॉजिट कर कर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग भी कर सकते हैं आप इसमें सभी प्रकार की ट्रेडिंग जैसे इंट्राडे ट्रेडिंग लॉन्ग
टाइम ट्रेडिंग शॉर्ट टाइम ट्रेडिंग सभी प्रकार की ट्रेडिंग कर सकते हैं जितनी भी शेयर मार्केट से संबंधित कंपनियों लिस्टेड हैं वाह सभी angel one में देखने को मिलती है एंजेल वन पर जब आप शेयर खरीदने हैं और बेचते हैं तो आपको कुछ brokrage में चार्ज देना पड़ता है जो आपके खरीदे गए शेयर की कीमत का कुछ परसेंट होता है आप ब्रोकरेज कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके ब्रोकरेज चार्ज भी देख सकते हैं
angel one owner name
angel one के मालिक का नाम दिनेश ठक्कर है और angel one के एमडी और अध्यक्ष दोनों पद पर इस्तीत है angel one की शुरुआत अगस्त 1996 में की गई थी एंजेल वन का हेड क्वार्टर मुंबई में स्थित है एंजेल वन एक काफी सुरक्षित एप्लीकेशन है एंजेल वन के प्ले स्टोर पर एक करोड़ से ज्यादा डाउनलोड है एंजेल वन की रेटिंग प्ले स्टोर पर 4.3 की है और एंजेल वन के आप प्ले स्टोर पर जाकर रिव्यू भी पढ़ सकते हैं जो काफी अच्छे रिव्यू एंजेल वन को पब्लिक की तरफ से दिए गए हैं
Angel one account create documents in hindi
दोस्तों जब आप angel one का अकाउंट क्रिएट करते हैं तो उसी समय आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है जो कि इस प्रकार हैं
- सबसे पहले आपके अकाउंट क्रिएट करने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है और आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए क्योंकि जब आप अकाउंट क्रिएट करते हैं तो एक ओटीपी आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर भेजी जाती है अगर आपका आधार मोबाइल से लिंक नहीं है तो आप इसमें अकाउंट ओपन नहीं कर सकते
- आधार कार्ड के बाद दूसरा सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट पैन कार्ड है पैन कार्ड होना आपके लिए जरूरी है क्योंकि इसमें आधार के साथ पैन कार्ड भी लगता है
- आपके पास एक बैंक अकाउंट होना भी जरूरी है और वह बैंक आपके नाम से ही होना चाहिए यानी कि वह बैंक अकाउंट आपका होना चाहिए क्योंकि बैंक अकाउंट वेरीफाई करते समय वह आपका नाम चेक करते हैं अगर आप किसी दूसरे का बैंक अकाउंट लगा देते हैं तो आपका अकाउंट ओपन नहीं हो पाएगा
- सफेद कागज पर आपके हस्ताक्षर होना जरूरी है क्योंकि यह सफेद कागज पर किए गए हस्ताक्षर को स्कैन करके आपको अपलोड करना होता है
angel one se paise kaise kamaye
angel one से पैसे कमाने के लिए आपके पास पैसे होना जरूरी है क्योंकि बगैर पैसे के आप angel one से पैसे नहीं कमा सकते angel one पर पैसे कमाने के कुछ ऑप्शन है जैसा कि आप ट्रेंडिंग करके पैसे कमा सकते हैं इसमें कई सारी ट्रेडिंग होती है जैसे इंट्राडे ट्रेडिंग लॉन्ग टर्म ट्रेडिंग शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग स्विंग ट्रेडिंग अगर आप म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करते हैं तो
उसके माध्यम से भी आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि म्युचुअल फंड में आपको काफी अच्छे रिटर्न देखने को मिलते हैं इसके अलावा आप किसी कंपनी का आईपीओ खरीद कर भी पैसे कमा सकते हैं क्योंकि आईपीओ में sharo की कीमत काफी कम समय में काफी तेजी से बढ़ने की संभावना रहती है जैसे अभी रेलवे के शेयर आए थे रेलवे के शेयर मात्र कुछ ही दिनों में पैसे डबल कर कर गए हैं
Refer & Earn से पैसे कमाए
angel one से आप रेफर एंड अर्न कर कर भी पैसे कमा सकते हैं अगर आप किसी दोस्त या रिश्तेदार को अपने link से angel one में अकाउंट ओपन करवाते हैं तो आपको एक गिफ्ट वाउचर मिलता है जो अमेजॉन या फ्लिपकार्ट का होता है
जिसकी कीमत 300 से ₹500 के बीच होती है आप इस गिफ्ट वाउचर का इस्तेमाल करके अमेजॉन या फ्लिपकार्ट पर कोई भी प्रोडक्ट इसी कीमत का खरीद सकते हैं अगर आप इनको withdraw करना चाहते हैं तो अमेजॉन में आपको यह सुविधा उपलब्ध मिलती है आप amazon pay पर इस गिफ्ट वाउचर को रिडीम कर सकते हैं
Angel One में पैसे ऐड करने में कितना चार्ज लगता है?
angel one se paise kaise kamaye final word
दोस्तों हमने हमारे आर्टिकल में आपको बताया है कि angel one kya hai एंजेल वन से हम किस प्रकार पैसे कमा सकते हैं angel one किस प्रकार काम करता है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद
Related Posts
- True Balance app क्या है | True Balance se loan kaise le
- Home Credit Loan App Se Loan Kaise Le | Aadhar Card Se Loan Kaise Le Online
- pi network kya hai HINDI ,पाई नेटवर्क क्या है
- SmartCoin App Se Personal Loan Kaise Le | Smart Coin Personal Loan कैसे ले?
- Buddy Loan App se loan kaise le | Buddy Loan App से लोन लेने के लिए कैसे अप्लाई करें ?