bandhan bank se loan kaise le

bandhan bank se loan kaise le > बंधन बैंक पर्सनल लोन अब बहुत ही कम रेट ऑफ इंटरेस्ट पे मिलेगा जस्ट इमेजिन कि बंधन बैंक अपने पर्सनल लोन पे बस 9.47 पर का रेट ऑफ इंटरेस्ट चार्ज कर रही हो तो क्या यह पर्सनल लोन आपको लेना है अगर बंधन पर्सनल लोन आपको लेना हो लेकिन इसके लिए आप एलिजिबल नहीं हो पा रहे हो तो आज का यह वीडियो आपके लिए बहुत ही इंपॉर्टेंट है क्योंकि इस वीडियो में हम स्टेप बाय स्टेप देखेंगे कि बंधन बैंक पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करना है उसे अपने अकाउंट में क्रेडिट कैसे

करवाना है बंधन पर्सनल लोन का फीचर्स बेनिफिट क्या-क्या होगा एलिजिबिलिटी कैसा होगा एक्स्ट्रा चार्जेस क्या-क्या है बंधन पर्सनल लोन का लेटेस्ट रेट ऑफ इंटरेस्ट क्या चल रहा है और उन सभी पे लगाए गए टर्म्स एंड कंडीशंस को भी समझेंगे कहने का मतलब कि बंधन पर्सनल लोन से रिलेटेड सब कुछ जानेंगे इसी एक वीडियो में तो ऐसे और उपयोगी वीडियो के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें आइए वीडियो शुरू

bandhan bank se loan kaise le full review

करते हैं देखो बंधन बैंक जिसका कहना है कि हम किसी भी कस्टमर्स को उनकी एलिजिबिलिटी को देखते हुए मैक्सिमम 25 लाख तक का लोन अमाउंट बहुत ही कम रेट ऑफ इंटरेस्ट पे हम दे सकते हैं ठीक है लेकिन उसमें हम लोगों को समझना होगा ना कि कौन-कौन व्यक्ति यहां से एलिजिबल हो सकता है मैक्सिमम 25 लाख तक के लोन अमाउंट के लिए इसका एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या-क्या है तो देखो

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया कहता है कि जो भी व्यक्ति सैलरीड सेल्फ एंप्लॉयड या प्रोफेशनल होंगे उन्हें यहां से पर्सनल लोन मिल जाएगा लेकिन अगर आप सैलरीड पर्सन है तब आपका मिनिमम एज 21 ईयर और मैक्सिमम एज 60 इयर्स यानी रिटायरमेंट तक होना चाहिए एट ए टाइम ऑफ मैच्योरिटी कहने का मतलब कि कि साल से आपको लोन मिलना शुरू हो जाएगा लेकिन 60 वें साल तक सारे लोन अमाउंट का रीपेमेंट कर देना है अगर आप लेट से लोन लेते हो तब इसके अलावा आपका सैलरी अकाउंट होना चाहिए उस सैलरी अकाउंट में नेट मंथली

Bandhan Bank Personal Loan 2024

इनकम 20000 से ज्यादा होना चाहिए इसके अलावा अगर हम सेल्फ एंप्लॉयड प्रोफेशनल या नॉन प्रोफेशनल की बात करें यानी अगर इन दोनों की बात करें तब आपका मिनिमम एज 23 इयर्स से लेकर के मैक्सिमम एज 65 इयर्स तक होना चाहिए यानी 65वें साल तक सारे लोन अमाउंट का रीपेमेंट हो जाना चाहिए ठीक है आपका एक करंट अकाउंट हो करंट अकाउंट में अच्छा खासा ट्रांजैक्शन होते रहना चाहिए

आपका नेट प्रॉफिट जो है वो 3 लाख से ऊपर होना चाहिए आप जितना का जो टैक्स भरते हो ना जितना टैक्स भरते हो जितने अमाउंट पे लगभग वो 3 लाख से ऊपर ही होना चाहिए ठीक है आपका करंट रेसिडेंस चेंज नहीं होना चाहिए क्योंकि ये लोग जब डॉक्यूमेंट पिक अप करने जाएंगे तो आपके डोर पे यानी घर पे जाएंगे तो करंट रेसिडेंस चेंज नहीं होना चाहिए फिर इन सबके बाद अगर आपका सैलरी अकाउंट हो या

Bandhan Bank Personal Loan हेतु जरूरी पात्रता

करंट अकाउंट हो चाहे किसी भी बैंक में रहता है अगर आपका सिविल बढ़िया रहता है भले ही आपका किसी भी बैंक में सैलरी अकाउंट या करंट अकाउंट हो अगर आपका सिविल बढ़िया रहता है और ट्रांजैक्शन अकाउंट से अच्छा खासा होते रहता है तो फिर पर्सनल लोन आपको यहां से मिल जाएगा लेकिन ये कंडीशन जो है ना वो सिर्फ ऊपर ऊपर रखा गया है जो बंधन बैंक ने बताया है जितना मैंने आपको बताया बंधन

बैंक ने उतना ही बताया है ठीक है मतलब ये कंडीशन सिर्फ ऊपर ऊपर है जब आप लोन अप्लाई करोगे लोन अप्लाई करने के बाद जब बैंक एजेंट आपसे संपर्क करेगा तो बाकी का कंडीशन वो खुद बताएगा ठीक है जी चलिए अब हम लोग बं बधन बैंक पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई करेंगे उसके लिए आपको इस पेज पे आना होगा यह बंधन बैंक का ऑफिशियल पेज है बस यहां से एक स्टेप में लोन आपका फॉर्म आपका अप्लाई हो जाएगा फिर बैंक एजेंट आपसे संपर्क करने की कोशिश करेगा तो यहां हमें आ जाना है यहां से हम लोगों को करना क्या है

Bandhan Bank Personal Loan हेतु जरूरी दस्तावेज

कि सबसे पहले हम लोगों को अपना नेम एंटर करना है ठीक है इस कॉलम में नेम एंटर करना है फिर यहां ईमेल आईडी एंटर करना है दूसरे में तीसरे में मोबाइल नंबर चौथे में अपना पिन कोड अभी आप जहां रहते हो आप वहां का पिन कोड दे दोगे और अपना सिटी सेलेक्ट करके फिर यह बॉक्स को टिक करके और सबमिट को क्लिक कर दोगे देखो बस ये एक स्टेप का प्रोसेस है ठीक है कहने का मतलब कि आपका डिटेल ये पहले लेते हैं फिर ये आपको कॉल करेंगे कि देखो अगर आपको पर्सनल लोन चाहिए तो ये ये क्राइटेरिया आपको फॉलो करना होगा फिर

आपको पर्सनल लोन मिल जाएगा फिर जब लोन फॉर्म अप्लाई हो जाएगा तो डॉक्यूमेंट जो है वो आपके घर पे जाके ये लोग आपका कलेक्ट करेंगे ठीक है आपका जो भी डॉक्यूमेंट होगा हालांकि मिनिमम डॉक्यूमेंट है या तो आईटीआर हो सकता है या तो सैलरी या फिर बैंक स्टेटमेंट भी हो सकता है जो भी हो मिनिमम डॉक्यूमेंट ही आपसे लिया जाएगा इसके साथ-साथ पैन कार्ड आधार कार्ड भी आपसे लिया जाएगा ठीक है

Bandhan Bank Personal Loan लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

जी देखो ये तो प्रोसेस है जिनका बंधन बैंक में अकाउंट है या नहीं है उससे कोई फर्क नहीं पड़ता ये तो प्रोसेस उनके लिए है लेकिन अगर आपका अकाउंट बंधन बैंक में है तो आप मोबाइल बैंकिंग ऐप पे जाओ और वहां अपना प्री अप्रूवल चेक करो ठीक है आप कंफर्म हमें ऐसा लगता है ना कि अगर आपका ट्रांजैक्शन अच्छा खासा हुआ बंधन बैंक खला की मतलब 70 से 80 पर लोगों को एलिजिबल कर देती है जिसका

ट्रांजैक्शन अच्छा होता है ना अ अगर वह पहले से कोई लोन ले रखे होते हैं उनका किस्त फैल नहीं होता है तो उस कंडीशन में कंफर्म चांस है कि फिर से बैंक आपको प्री अप्रूव कर देगी या फिर अगर आप नए कस्टमर्स हो बंधन बैंक के तो उस कंडीशंस में भी आपको प्री अप्रूवल का ऑफर आ सकता है ठीक है जी देखो इसके बाद अब हम लोग इसके फीचर्स को समझते हैं कि बंधन बैंक पर्सनल लोन पे फीचर्स क्या-क्या

Bandhan Bank Personal Loan लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

मिलने वाला है क्यों हमें बंधन बैंक पर्सनल लोन लेना चाहिए देखो बैंक कहता है ना कि भैया कोई भी कस्टमर्स हो अगर एक बार वो एलिजिबल हो गया तो इस कंडीशन में हम उन्हें मिनिमम 50000 का लोन अमाउंट तो दे ही देंगे और मैक्सिमम 25 लाख तक का लोन अमाउंट वो यहां से उठा सकते हैं जिसका कि रेट ऑफ इंटरेस्ट 9.47 पर से स्टार्ट हो जाता है इन कंडीशन के साथ-साथ कहने का मतलब कि अगर 3 साल से

ज्यादा समय के लिए आप लोन लेते हो तो आपका रेट ऑफ इंटरेस्ट ये रहेगा अगर 3 साल से कम समय के लिए लोन लेते हो तब आपका रेट ऑफ इंटरेस्ट ये रहेगा अगर आप सैलरीड हो तब ये रहेगा और सेल्फ एंप्लॉयड हो तब ये कंडीशन रहेगा कहने का मतलब यह हुआ कि बहुत सारे कंडीशन के साथ-साथ आपका रेट ऑफ इंटरेस्ट तय होता है हालांकि यह स्टार्टिंग रेट ऑफ इंटरेस्ट है इसका जो मैक्सिमम रेट ऑफ

इंटरेस्ट है ना वो 19 मतलब 19 % का रेट ऑफ इंटरेस्ट मैक्सिमम कितना भी आपका सिविल इनकम खराब होगा मैक्सिमम 19 से 19.5 पर का रेट ऑफ इंटरेस्ट आपसे चार्ज किया जाएगा अगर एक बार आप एलिजिबल यहां हो गए तो ऐसे स्टार्टिंग रेट ऑफ इंटरेस्ट तो कोई भी बैंक लोन नहीं देता तो आप एक नॉर्मल रख सकते हो 12.5 पर या 13 पर का रेट ऑफ इंटरेस्ट ये बैंक आपसे चार्ज कर सकती है जिसका रीपेमेंट टेन्यू

क्या होगा तो रीपेमेंट एन यूर मैक्सिमम 60 महीनों का मिल सकता है आपको यानी जितना भी लोन अमाउंट आप लोगे उसे चुकाने के लिए ज्यादा से ज्यादा 60 महीनों का समय आपको मिल सकता है इसके अलावा फोर क्लोजर पे एक अच्छी बात ये है कि फोर क्लोजर पे 10 लाख का अमाउंट या उससे ज्यादा अगर रहा अगर फोर क्लोजर कराना चाहते हो तो उसपे कोई भी चार्जेज आपसे नहीं लिया जाएगा ठीक है जी

 

इसके अलावा डॉक्यूमेंट बहुत ही मिनिमम होगा और ना तो सिक्योरिटी ना ही ग्रांटर का डिमांड बैंक आपसे करेगा अब एक नजर इसके चार्जेस को भी देख लेते हैं जिसमें सबसे पहले प्रोसेस के दौरान ही आपसे प्रोसेसिंग फीस लिया जाएगा अप टू 3 पर तक का आपके लोन अमाउंट को देखते हुए अप टू 3 तक का प्रोसेसिंग फी लिया जाएगा स्टांप ड्यूटी चार्ज आपसे लिया जाएगा ठीक है उनके अनुसार बैंक जितना भी चार्ज आपसे करी ग स्टार्म ड्यूटी चार्ज का ठीक है इसके अलावा इंटरेस्ट रेट तो मैंने आपको बता ही दिया 9.47 पर से स्टार्ट हो जाता है इसका रेट

ऑफ इंटरेस्ट हालांकि यह स्टार्टिंग है उतना कम में आपको मिलेगा नहीं ये मैं पहले ही आपको बता देता हूं आप एक नॉर्मल रेट ऑफ इंटरेस्ट रखना 12 12 1.5 या 13 पर का रेट ऑफ इंटरेस्ट लगभग 70 से 80 पर लोगों का इतना ही रेट ऑफ इंटरेस्ट चार्ज किया जा जा है ठीक है जी

bandhan bank se loan kaise le – निष्कर्ष

इसके अलावा जो इसका एक्स्ट्रा जो चार्जेज होगा ना वो आपके एक्स्ट्रा एक्टिविटीज के ऊपर डिपेंड करता है जैसे अगर आप पेमेंट देने में लेट करते हो ठीक है जी आप पेमेंट नहीं चुकाना चाहते हो लेट पेमेंट भी आपसे 2 पर का लिया जाएगा अगर आप फोर क्लोजर कराना चाहते हो तो 1 पर से लेकर के 4 पर तक का चार्जेस आपको देना होगा कंडीशन के अनुसार ठीक है इसके अलावा चेक बाउंस करने पे ₹5000000 भी

 

अलग आपको देना होगा ठीक है जी मतलब यही सारा कंडीशंस है यही सारा चार्जेज है जो कि आप स्क्रीन पे भी देख सकते हो तो ये पूरा डिटेल था दोस्तों बंधन बैंक पर्सनल लोन का हमें उम्मीद है कि आपने बंधन बैंक पर्सनल लोन का पूरा डिटेल अच्छे से देखा होगा अच्छे से समझा होगा अगर आपको जरूरत होगा तो आपने इसे अप्लाई भी कर लिया होगा टेंशन नहीं लेना है एक बैंक एजेंट आपसे संपर्क करने की

कोशिश जरूर करेगा और वर्किंग दो दिन के अंदर-अंदर लोन आपको मिल भी जाएगा ठीक है भाई अगर आपको फिर भी कोई प्रॉब्लम हो बंधन पर्सनल लोन से रि टेड कोई भी प्रॉब्लम हो तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हो चैनल को अब तक आपने सब्सक्राइब नहीं किया है भाई देर किस बात की चैनल को सब्सक्राइब करें और यह वीडियो उपयोगी लगे तो इसे लाइक भी जरूर करें

Related Posts

Leave a Comment