blog Promote Kaise Kare ब्लॉग प्रमोशन आज के टाइम पर एक चिंता है क्योंकि ब्लॉग तो कोई भी बना लेता है लेकिन उसको प्रमोशन करना भी बहुत जरूरी होता है और कुछ लोग हैं जो ब्लॉक तो बना लेते हैं उस पर कांटेक्ट भी लिख लेते हैं लेकिन उनके ब्लॉग पर ट्राफिक नहीं आता जिसके कारण वह मायूस हो जाते हैं और blog को छोड़ कर चले जाते हैं तो आप एक बात ध्यान रखिए कि थोड़ा इसमें समय लगता है,blog Promote Kaise Kare
ब्लॉगर समझते हैं कि वह ब्लॉग पर आ गए और कुछ आर्टिकल लिख दिया इसके बाद उनके ब्लॉक पर अपने आप ट्रैफ़िक आने लगेगा लेकिन ऐसा नहीं होता है ब्लॉग लिखना uniqe यूनीक कंटेंट लिखना ब्लॉगिंग का एक छोटा सा हिस्सा है इसके बाद असली कहानी स्टार्ट होती है आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि किस प्रकार आप अपने ब्लॉक का प्रमोशन कर सकते हैं
ब्लॉग प्रमोशन की जानकारी इंटरनेट पर आपको कई वीडियो मिल जाएंगे और कई ब्लॉगपोस्ट भी मिल जाएंगे जिन पर यह जानकारी उपलब्ध है लेकिन उनमें आप को सही तरीके से नहीं बताई जाती है इसलिए आज हम यह पोस्ट लिख रहे हैं जिससे आप अपने ब्लॉक का अच्छी तरीके से प्रमोशन कर सकें
दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे इन टिप्स को फॉलो करके आप अपने ब्लॉग का प्रमोशन कर सकते हैं और आज आपको कुछ ऐसी नई नई चीजें सीखने को मिलेगी जिन्हें सीखकर आप अपने ब्लॉगिंग करियर में सफलता हासिल कर सकते हैं तो दोस्तों चलिए चलते हैं ब्लॉग कैसे बनाएं और blog Promote Kaise Kare कि टिप्स पर
इस पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले आपको कुछ बातें जान लेनी चाहिए क्योंकि यह बातें से आपको कुछ स्पष्ट हो जाएगा कि दोस्तों आज तक मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर में जितना भी कुछ सीखा है और मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर में जो कुछ किया है वाह में आपको बताऊंगा
1. अपने आप से कीजिये कुछ सबाल
दोस्तों जब आप कोई आर्टिकल लिखते हैं तो आप अपने आप से सवाल कीजिए कि यह आर्टिकल बकाई किसी के काम का है और किसी व्यक्ति को इसे पढ़कर कोई इंफॉर्मेशन मिलेगी या नहीं किसी के काम आ रहा है अगर आपका जवाब हां है तो आप आगे बड़े और आपका जवाब ना है तो फिर आपको भी लिखने से क्या फायदा है आप बिल्कुल भी कोशिश ना करें
2. uniqe content लिखे
आप जो भी लिखते हैं वाह यूनिक होना चाहिए और ऐसा होना चाहिए जो इंटरनेट पर ज्यादा उपलब्ध नहीं हो या बिल्कुल भी उपलब्ध नहीं होगा तो फिर आपके लिए और भी अच्छा होगा low compidition कीवर्ड आईडिया पर काम करें जहां पर आपको कंपटीशन कम मिले और आप यूनिक जानकारी प्रदान करें
3. expart option जरूर रखे
दोस्तों जब भी आप आर्टिकल लिखे और इस आर्टिकल को अपनी पोस्ट पब्लिश करें तो यूजर को आर्टिकल पर विश्वास दिलाने के लिए उसमें एक्सपर्ट का ऑप्शन जरूर रखें जिससे की आपके यूजर को विश्वास हो जाएगा कि इसमें दी गई जानकारी सब कुछ सही है और उनका विश्वास आपके ऊपर बढ़ेगा
4. tranding टॉपिक पर लिखे
आपको हमेशा ऐसा कांटेक्ट देखना है जो गूगल पर ज्यादा सर्च हो रहा है यानी कि trand के हिसाब से चलें जो भी ट्रेंड होता है उसी के हिसाब से चलने इससे होगा यह की पब्लिक का आपके ऊपर विश्वास बढ़ेगा क्योंकि वह समझ जाएंगे कि आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर ही पोस्ट लिखते हैं और आपकी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा विजिट करेंगे
5. keybord रिसर्च अच्छे से करे
दोस्तों जब भी आप आर्टिकल लिखते हैं आर्टिकल लिखने से पहले आपको कीवर्ड रिसर्च अच्छी तरीके से करना पड़ेगा अगर आपकी रिसर्च अच्छे तरीके से करते हैं तो आपका आर्टिकल गूगल सर्च में जल्दी आएगा और ज्यादातर ब्लॉगर यही गलती करते हैं
6. इमेज atretic बनाये
आप अपने चित्र को ज्यादा से ज्यादा आकर्षित बनाएं ऐसा बनाएं कि यूनिक लगे और दूसरो की तुलना में अलग लगे
7. खुद से फोटो बनाये
दोस्तों ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जो खुद से फोटो नहीं बनाना चाहते है और स्टॉक फोटो का यूज़ करते हैं हालांकि इससे आपके समय की बचत होती है लेकिन आप की ब्रांड वैल्यू कम होती है आप जब भी पोस्ट लेकर उसके साथ 15 मिनट का टाइम एस्ट्रा लगेगा उसके लिए इमेज भी बनाए आपके द्वारा बनाया गया इमेज अलग होगा और इमेज को अकर्षित बनाएं
दोस्तों ज्यादातर सोशल मीडिया वेबसाइट पर ही फोटो को ध्यान में रखकर क्लिक किए जाते हैं क्योंकि फेसबुक पर अगर आपको फोटो ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है तो आप क्लिक करके उस वेबसाइट पर जाते हैं इसके लिए आप ऐसा इमेज बनाए जिसे देखते ही क्लिक करके आपके आर्टिकल पर आने के लिए विवश हो जाएं
दोस्तों इमेज से भी अपने ब्लॉग पर अच्छा-खासा ट्राफिक लाया जा सकता है क्योंकि जब भी आप अपनी पोस्ट को फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं तो उसके साथ आपका इमेज भी share होता है आपका इमेज ऐसा बनाएं जिस पर लोग क्लिक करें और आपकी वेबसाइट पर visite करेगा
8. सुन्दर ब्लॉग design
दोस्तों आप के ब्लॉक का डिजाइन भी अच्छी तरीके से कस्टमाइज कर दें क्योंकि बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो डिजाइन देख कर ही आपकी ब्लॉक को देखने लगते हैं उन्हें पढ़ने में ज्यादा कुछ इंटरेस्ट नहीं होता अगर उनके माइंड में एक बार डिजाइन सेट हो जाती है तो वह बार-बार आपके ब्लॉक पर आते हैं और आर्टिकल पढ़ते हैं इसके लिए कांटेक्ट डिजाइन अच्छे से करें
9 guest posting करके
गेस्ट पोस्ट ब्लॉग प्रमोशन के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है क्योंकि गेस्ट पोस्ट के द्वारा बहुत आसानी से अपने ब्लॉग का प्रमोशन करते हैं
गेस्ट पोस्ट क्या होती है तो हम आपको बता देते हैं जब कोई ब्लागर दूसरे ब्लॉगर की वेबसाइट पर जाकर एक पोस्ट लिखता है तो उसे गेस्ट पोस्ट बोलते हैं दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे guest post से हमें क्या फायदा होगा आपके guest post में अपनी वेबसाइट के रिलेटेड पोस्ट का आर्टिकल में लिंक डाल सकते हैं
जिससे एक जब भी कोई उस पोस्ट को पड़ेगा उस लिंक पर क्लिक करके आपकी वेबसाइट पर भी री डायरेक्ट होगा इससे आपकी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी बढ़ेगी और आपकी वेबसाइट पर traffice भी बढ़ेगा
अब आप सोचते होंगे guest post वाली वेबसाइट कैसे ढूंढें पहले आपको आपके nich का सिलेक्शन करना है जैसे आपकी वेबसाइट टेक्निकल से संबंधित है तो आप कुछ टेक्निकल से संबंधित ही blog ढूंढना होगा इसके लिए आप same rush asref का यूज कर सकते हैं
वहां पर जाकर आपको टेक्निकल लिखना है और आपके सामने हजारों वेबसाइट के सर्च रिजल्ट आ जाएंगे उसमें जो भी वेबसाइट होगी उस वेबसाइट के मालिक से कांटेक्ट कीजिए उसके कांटेक्ट में जाकर आपको उनकी ईमेल आईडी मिलेगी उन से पूछिए गेस्ट पोस्ट के लिए अगर बाह guest post के लिए एग्री हो जाते हैं तो आप गेस्ट पोस्ट उसमें करें और आपकी एक प्रोफाइल भी वहां पर क्रिएट हो जाएगी जो backlink के काम आएगी
10 Search Engine Optimisation post का seo करे
अपनी पोस्ट का seo करें क्योंकि जब भी आप पोस्ट करते हैं उसे अच्छी तरह से ऑप्टिमाइज करे और उसका seo अच्छी तरीके से करें क्योंकि अगर आप seo करके पोस्ट डाल दोगे तो वह कभी भी सर्च रिजल्ट में नहीं आएगी
एसीयू करने के लिए yoast seo प्लगइन का इस्तेमाल करना है या rankmate का भी use कर सकते हैं उसमें नीचे सब कुछ डिटेल में दिया गया है आपको सब कुछ ग्रीन होने तक उसमे लिखना है और उसके मुताबिक चलना है जब सब ग्रीन हो जाएगा तो आप पोस्ट कर सकते हैं इससे आपकी पोस्ट सर्चिंग में जल्दी आएगी
11. Quora का उपयोग करें
दोस्तों आपको Quora का इस्तेमाल करके भी आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्राफिक ला सकते हैं Quora क्या है तो हम आपको बता देते हैं Quora एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर qustion answer किए जाते हैं आपको Quora वेबसाइट पर जाना है और एक अच्छी सी प्रोफेशनल तरीके से आपकी प्रोफाइल क्रिएट कर लेनी
इसके बाद Quora वेबसाइट पर आप अपने पोस्ट से रिलेटेड qushtion answer होने चाइये qustion पर फॉलोअर्स होने चाहिए ऐसे qushtion ढूंढो और फिर उनका आंसर दें और आंसर के साथ उसमें अपनी वेबसाइट का url दाल दे इससे जब भी कोई answer को पड़ेगा उस पर क्लिक करके आप की वेबसाइट पर भी री डायरेक्ट हो जाएगा लेकिन एक बात का ध्यान रखें आपके आंसर में इतने ज्यादा यूआरएल नहीं होने चाहिए नहीं तो Quora स्पर्म मानकर आपके अकाउंट को ब्लॉक कर देगा
12. facebook से अपनी वेबसाइट पर traffice
दोस्तों आप फेसबुक के द्वारा भी अपने ब्लॉग का प्रमोशन कर सकते हैं क्योंकि फेसबुक एक ऐसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर यूजर इतने ज्यादा हैं आप सोच भी नहीं सकते फेसबुक के यूजर्स इंडिया में 50 करोड़ है अगर आप हिंदी में भी लिखते हैं तब भी आप अपने ब्लॉग पर अच्छा-खासा ट्राफिक फेसबुक से ला सकते हैं फेसबुक से प्रमोशन करने के लिए आपको किसी ग्रुप में जॉइन होना होगा यह आप खुद का पेज बना सकते हैं
तो एक ऐसा पेज बना ले जो आपके ब्लॉग से रिलेटेड हो नहीं तो आपके ब्लॉग पर ट्रफ़िक नहीं जाएगा और ग्रुप ज्वाइन करते हैं या ग्रुप बनाते हैं तो आपके nich से रिलेटेड होना चाहिए फेसबुक पर ग्रुप पर बनाकर दोनों तरीके से ट्रफिक लाया जा सकता है और फेसबुक से लाखों यूजर आपकी वेबसाइट पर री डायरेक्ट हो सकते हैं इसके लिए आपको थोड़ी फेसबुक पर मेहनत करनी होगी
13. twitter से लाये traffic
blog promotion के लिए आप ट्विटर का यूज भी कर सकते हैं क्योंकि ट्विटर पर भी एक्टिव यूजर्स की जनसंख्या बहुत ज्यादा है इसके लिए आपको आपके ब्लॉक से रिलेटेड हेस्टैक का यूज करके पोस्ट शेयर करनी है इसके अलावा आपको एक फ्यूचर इमेज जरूर लगाना है क्योंकि फ्यूचर इमेज से आपका क्लिक rate बढ़ता है यूजर लिंग पर कम क्लिक करता है लेकिन इमेज पर ज्यादा क्लिक करता है इसलिए इमेज थोड़ा अच्छी क्वालिटी का बनाएं
14. LinkedIn से करे अपना ब्लॉग promotion
LinkedIn भी एक अच्छा प्लेटफार्म है जहां से आप अपने ब्लॉग पर traffic ला सकते हैं इसके लिए आपको LinkedIn ज्वाइन करना है और वहां पर एक अच्छी प्रोफाइल create करनी है इसके बाद आपको ऐसे लोगों को फॉलो करना है जो आपके ब्लॉक से रिलेटेड हो अब उनको फॉलो कीजिए और देखिए कि वाह किया शेयर करते हैं और आप स्मार्ट तरीके से उनके शेयर पोस्ट पर कमेंट कीजिए जिससे आपकी ब्रांड वैल्यू बढ़ेगी और आप धीरे-धीरे अपने ब्लॉग पोस्ट का आर्टिकल भी शेयर करें
15. Pinterest से करे ब्लॉग प्रमोशन
दोस्तों Pinterest भी एक बहुत अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अच्छा खासा traffic अपनी वेबसाइट पर ला सकते हैं Pinterest पर आपको जाकर वहां पर बोर्ड बनाना होता है और एक इमेज अपलोड करनी होती है उस इमेज में आप लिंक भी डाल सकते हैं जिससे कोई भी उसी link पर करके आप की वेबसाइट पर भी रीडायरेक्ट हो जाएगा Pinterest के कई पोस्ट ऐसे होते हैं जो बड़ी-बड़ी वेबसाइट से ऊपर show होने लगते हैं गूगल में
16. email से करे ब्लॉग प्रमोशन
ईमेल मार्केटिंग से ब्लॉग प्रमोशन के लिए एक अच्छा आईडिया है आप अपने ब्लॉग में एक ईमेल subscribe का बटन लगाएं और उस पर पब्लिक को आकर्षित करें जिससे कि वह अपना ईमेल डालकर आपको सब्सक्राइब करेगा इसके बाद जब भी आप पोस्ट लिखते हैं उन्हीं email पर एक send करें इससे आपके ब्लॉक प्रमोशन होगा और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी बढ़ेगा
17. Google My Business से ब्लॉग promotion
गूगल माय बिजनेस का यूज करके भी आप अपने गूगल ब्लॉग को प्रमोशन कर सकते हैं आप अगर लोकल बिजनेस चलाते हैं और आपके कस्टमर लोकल है तो आप गूगल माय बिजनेस का यूज कर सकते हैं और उस पर आप कस्टमर के विचार भी जान सकते हैं इसके साथ गूगल माय बिजनेस पर आप अपनी वेबसाइट का लिंक भी शेयर करें
18. medium. com से ब्लॉग प्रमोशन
दोस्तों आप medium. com से भी backlink ले सकते हैं और medium. com काफी बड़ी वेबसाइट है यहां पर आप अपने ब्लॉग से संबंधित पोस्ट कर सकते हैं और उसमें अपनी वेबसाइट के ब्लॉक के बैकलिंक दे सकते हैं जिससे कि user आपकी वेबसाइट पर redirct होगा और एक हाई क्वालिटी का बैटलिंग भी जनरेट होगा
19. mix .com से ब्लॉग प्रमोशन
Mix. com भी काफी अच्छा प्लेटफार्म है जहाँ अपनी पोस्ट शेयर करने करके और अपना ब्लॉक प्रमोशन किया जा सकता है दोस्तों आप यहां से भी अच्छा खासा traffic अपनी वेबसाइट पर ला सकते हैं mix. com पर एक्टिव यूजर्स की संख्या बहुत ज्यादा है
blog Promote Kaise Kare final word
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल blog Promote Kaise Kare में ऐसे कई तरीके को बताया है जिससे कि आप अपने blogका प्रमोशन कर सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा blog Promote Kaise Kare कैसा लगा
Related Posts
- website kitne prakar ki hoti hai ,वेबसाइट के कितने प्रकार की होती है
- carryminati biography in hindi | carryminati net worth
- amit shah biography in hindi | amit shah net worth
- Prithvi Shaw Biography in hindi | Prithvi shaw net worth
- Shivraj Singh Chouhan Biography Hindi | Shivraj Singh Chouhan networth