free BLOG Kaise banaye दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि Blog Kaise banaye और इस आर्टिकल में आपको सारी प्रोसेस बताएंगे लेकिन उससे पहले आपको कुछ बेसिक चीजें जानना बहुत जरूरी है क्योंकि कुछ सवाल आपके माइंड में हमेशा रहते होंगे कि यह कैसे होता है तो आपके कुछ सवालों के आंसर आपको सबसे पहले बेसिक जानकारी दे देते हैं
Blog Kaise banaye BASIC INFORMATION
कभी आपने सोचा है कि गूगल पर इतनी सारी जानकारी कहां से आती है क्या गूगल खुद इतनी सारी जानकारी डालता है या कोई इंसान डालता है तो हम आपको बताना चाहेंगे कि यह सब ब्लॉक पर ही डाली जाती है अब दूसरा QUSTION आपके माइंड में यह होगा कि इतनी सारी मेहनत कोई क्यों करता है तो आपको यह जानकर काफी अच्छा लगेगा कि इनके बदले BLOG बनाने वाले को पैसे मिलते हैं जिससे कि वह अच्छा लिखते हैं और जो भी जानकारी आप वहां पर पड़ते हैं उन पर गूगल ऐड लगाता है और उस ऐड से जो भी इनकम होती है उसका 55 परसेंट ब्लॉग लिखने वालों को देते हैं जबकि 45 परसेंट गूगल अपने पास रख लेता है
तो दोस्तों आप समझ गए होंगे कि इंटरनेट पर इतनी अच्छी जानकारी कैसे मिलती है और आज के टाइम पर जब भी कोई जानकारी चाहिए होती है सबसे पहले यूट्यूब या गूगल पर जाते हैं आपको एक बात तो जानना बहुत जरूरी है गूगल का सर्च इंजन यूट्यूब से भी ज्यादा बढ़ा है जितनी यूट्यूब पर सर्च होती है उससे तीन गुना ज्यादा गूगल पर सर्च होती हैं हालांकि यूट्यूब पर काफी बड़ा प्लेटफार्म है लेकिन उस पर केवल वीडियो शेयर कर सकते हैं लेकिन गूगल पर आपको बहुत कुछ देखने को मिलता है
अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आपको समझ आ जाएगा कि ब्लॉग से पैसे कैसे कमाते हैं और Blog Kaise banayA जाता है इन सारे सवाल के जवाब आपको इस ब्लॉग में स्टेप बाय स्टेप मिलेंगे इसलिए इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े और ऑनलाइन पैसे कमाने की एक तरकीब सीख लें क्योंकि आज के टाइम में पार्ट टाइम इनकम भी बहुत जरूरी है क्योंकि ज्यादातर लोग जॉब करते हैं और उनके पास सीमित इनकम के SADAN होते हैं लेकिन अगर आपके पास एक ब्लॉग है तो आप अच्छी खासी INCOME भी कर सकते हैं
दोस्तों ब्लॉक बनाने के वैसे तो कई सारे तरीके हैं लेकिन आपको जिन तरीकों से आप बगैर किसी टेक्निक के बहुत आसानी से ब्लॉक बना सकते हैं उन तरीकों के बारे में बताएंगे तो चलिए चलते हैं Blog Kaise banaye के आर्टिकल में
Blog Kaise banaye JATE HAI STEP BY STEP
दोस्तों ब्लॉक दो तरीके से बनाए जा सकते हैं अब इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि वाह दोनों तरीके कौन से हैं जिनसे आप BLOG बना सकते हैं तो सबसे पहला आता है ब्लॉगर और दूसरा है वर्ड्प्रेस सबसे पहले बात करते हैं हम ब्लॉगर की
FREE OR PAID BLOG KAISE BANAYE
हम आर्टिकल में जानेंगे कि फ्री और पेड BLOG में क्या अंतर है आपको कौन सा बनाना चाहिए और बात करेंगे इस ब्लॉग में कि दोनों में कौन सा आपके लिए बेहतर रहेगा और मुझे उम्मीद है कि आप अगर नए हैं तो आपको फ्री वाला ही चॉइस करना चाहिए क्योंकि इसमें आपको एक भी रुपए नहीं लगता है
BLOGGER PAR FREE BLOG KAISE BANAYE
BLOGGER दोस्तों आपको BLOG बनाने के लिए बस आपके लिए एक ईमेल आईडी होना जरूरी है औरआज के टाइम में ईमेल आईडी सभी लोगों के पास होती है आपको उस ईमेल आईडी से गूगल में जाकर लॉगिन कर लेना है और फिर इसके बाद आपको blogspot. com पर जाना है
ब्लॉग स्पॉट डॉट कॉम पर जाने के बाद आपको क्रिएट ब्लॉक का ऑप्शन दिखेगा उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप NEXT का ऑप्शन आएगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपसे एक कस्टम डोमेन मांगेगा जो कि बिल्कुल फ्री होता है आप कोई सा भी अपने BLOG का नाम रख सकते हैं अगर आपका नाम अवेलेबल होगा तो GREEN आएगा और अगर अवेलेबल नहीं होगा तो वहां RED आएगा आपको अलग-अलग नाम से करने हैं क्योंकि आज के टाइम में फ्री के चक्कर में इतने ज्यादा BLOG हो गए हैं कि आप जिस नाम की सोच रहे हैं बहुत ही मुश्किल से मिलेगा लेकिन इसमें एक परेशानी है इस ब्लॉग के आगे blogsport. com लगा रहेगा
लेकिन फ्री के लिए यह काफी अच्छा है क्योंकि इसमें पैसे नहीं लगते है गूगल इसको रैंक भी जल्दी कर देता है आपको जैसे ही आप आपके कस्टम डोमेन को सिलेक्ट करेंगे इसके बाद NEXT पर क्लिक करेंगे और आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो जाएगा इसके बाद आप उस पर एक थीम अपलोड करेंगे वह थीम आपको ब्लॉगर पर फ्री में मिल जाएंगे उन थीम को अपलोड करने के बाद आप कस्टमाइज का वीडियो यूट्यूब पर देख सकते हैं जिसमें काफी सारे वीडियो ऐसे हैं जिनमें थीम कस्टमाइज करने के बारे में बताया है अब आपका ब्लॉग पूरी तरह से तैयार है अब आप इसमें लिख सकते हैं जो भी आपके अंदर नॉलेज है और NALOGE शेयर करके काफी अच्छी अर्निंग भी कर सकते हैं
WORDPRESS PAR Blog Kaise banaye
दूसरे नंबर पर आता है वॉर्ड्प्रेस जी हां आप वर्डप्रेस पर भी ब्लॉक बना सकते हैं लेकिन इसमें एक परेशानी है वर्डप्रेस पर ब्लॉक बनाने के लिए आपको होस्टिंग खरीदनी पड़ेगी और वह होस्टिंग PAID होती है
अगर आप न्यू है तो वर्डप्रेस पर बिल्कुल भी टॉय ना करें क्योंकि आपके लिए ब्लॉगर ही ठीक रहेगा लेकिन आपको एक प्रोफेशनल तरीके से ब्लॉग बनाना है तो आपके लिए वर्डप्रेस अच्छा रहेगा क्योंकि इसमें कस्टमाइज ब्लॉगर से ज्यादा किए जा सकते हैं इसके लिए आपको कस्टम डोमेन खरीदना होगा जो आपको GODEDDY या होस्टिंग आज से खरीद सकते हैं इसके अलावा आपको एक होस्टिंग भी लेनी होगी जिस पर आप वर्डप्रेस इंस्टॉल करेंगे वर्ड्प्रेस इनस्टॉल करने के लिए आप पोस्टिंग का यूज कर सकते हैं क्योंकि HOSTING पर आपको काफी कम प्राइस में एक अच्छी होस्टिंग मिल जाएगी
जब आप HOSHTING BUY कर लेंगे तो उसके सी पैनल में आपको वर्डप्रेस स्टॉल करना होगा इसके लिए आप यूट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं कि सी पैनल में वर्डप्रेस कैसे इंस्टॉल करें और आपको आपके गोडैडी करके अकाउंट में जो भी डोमेन खरीदा है उसको आपकी HOSTING से कनेक्ट कर देना है आप जैसे ही व्हाट्सप्प इंस्टॉल करोगे तो आपका पहला स्टेप कंप्लीट हो जाता है
दूसरे स्टेट में आपको वर्डप्रेस पर थोड़ी बहुत कस्टमाइज करना होगा और वर्डप्रेस पर काफी थीम फ्री है जिसमें किसी प्रकार के पैसे नहीं लगते आप उन फ्री थीम का यूज करके स्टार्टिंग में ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हैं
दोस्तों जब आप लोग ब्लॉग स्टार्ट कर देते हैं चाहे बाह वर्डप्रेस पर हो या ब्लॉगर पर हो आप को कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना है कि इसमें आपको आर्टिकल खुद से लिखने हैं कहीं से कॉपी पेस्ट नहीं करना है अगर आप कॉपी पेस्ट करते हैं तो आपका आर्टिकल कभी भी रैंक नहीं होगा
और आपको कुछ भी इनकम नहीं होगी और आपका टाइम ही बर्बाद होगा इसके लिए आप आर्टिकल हमेशा खुद से लिखें और यूनीक लिखें और हमेशा कोशिश करें ऐसे टॉपिक पर आर्टिकल लिखा जाए जो गूगल में बहुत कम मात्रा में उपलब्ध है
अगर आप ऐसा टॉपिक ढूंढ लेते हैं तो आपके सक्सेस होने के चांस बढ़ जाते हैं क्योंकि जो गूगल पर कम मात्रा में उपलब्ध होता है उस पर गूगल बहुत जल्दी ट्रैफ़िक भेजता है
और आप कम से कम 1 हफ्ते में चार से पांच पोस्ट अपने ब्लॉग पर जरूर करें क्योंकि नए ब्लॉक पर जितनी ज्यादा पोस्ट होंगी उतनी ही चांस उसके रैंक होने के ज्यादा होंगे इसके लिए कोशिश करें कि आप अपने ब्लॉग पर हमेशा पोस्ट करते रहें और पोस्ट कम से कम 500 से 700 वर्ड ही लिखें अगर इससे ज्यादा भी लिख सकते हैं तो आपके लिए ही अच्छा है क्योंकि जितनी बड़ी पोस्ट होगी उसके रैंक होने के उतने ही ज्यादा चांस होंगे
BLOG SUBMIT GOOGLE SEARCH CONSOLE
और अपने ब्लॉग को गूगल वेबमास्टर में जरूर सबमिट करें इसके लिए आप वर्डप्रेस पर YOAST SEO प्लग इन की मदद ले सकते हैं और ब्लॉगर पर भी आप एक्सएमएल साइट जनरेट करके वेबमास्टर टूल में समय जरूर करें क्योंकि अगर आप SUBMIT नहीं करेंगे तो आपकी वेबसाइट सर्चिंग में कभी नहीं आएगी
free Blog Kaise banaye फाइनल वर्ड
दोस्तो आप इतना सब कुछ कर लेते हैं तो इसके बाद आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है बस रेगुलर बेस पर पोस्ट अपडेट करते रहना है आपकी EARNING स्टार्ट हो जाएगी और आप BLOG से काफी अच्छी इनकम कर पाएंगे
दोस्तों हमने इस free Blog Kaise banaye आर्टिकल में बताया है कि किस प्रकार आप BLOG से पैसे कमा सकते हैं और BLOG कैसे बना सकते हैं को स्टेप बाय स्टेप समझाया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल free Blog Kaise banaye अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करने वाला में कमेंट करके बताएं कि आर्टिकल कैसा लगा