Home Credit India se loan kaise le > तो दोस्तों वीडियो में हम लोग आगे बढ़े और मैं आपको लोन लेने का पूरा प्रोसेस बताऊं उससे पहले यहां पे आप एक प्रूफ देख सकते हैं दोस्तों ये लोन हमको मिला है होम क्रेडिट ऐप की मदद से आप भी दोस्तों घर बैठे होम क्रेडिट ऐप की मदद से ₹ लाख तक का इजली लोन ले सकते हैं तो अगर आप होम क्रेडिट के अंदर लोन अप्लाई करना चाहते हैं तो आपका जो एज लिमिट है वो 18 साल से प्लस होना चाहिए आपके पास एक वैलिड आधार कार्ड पैन कार्ड और एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए तो
चलिए दोस्तों वीडियो स्टार्ट करते हैं और अभी मैं आपको लाइव दिखाता हूं होम क्रेडिट के अंदर लोन के कैसे अप्लाई किया जाता है अगर आपका लोन यहां से अप्रूव होता है तो साथ के साथ उस पैसे को कैसे अपने बैंक अकाउंट के अंदर ट्रांसफर किया जाता है तो अभी आप देख सकते हैं होम क्रेडिट ऐप मैंने अपने मोबाइल के अंदर डाउनलोड कर लिया इसका लिंक आपको वीडियो के डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगा तो आप इस ऐप को ओपन करेंगे जैसे ही आप ऐप को
Home Credit India se loan kaise le
ओपन करेंगे आपके सामने कुछ इस तरीके का इंटरफेस ओपन होगा यहां पे आप अपना फर्स्ट नेम भरेंगे यहां पे अपना मोबाइल नंबर भरेंगे नीचे एक ऑप्शन है सेंड ओटीपी आप सेंड ओटीपी के ऊपर क्लिक कर देंगे जैसे ही आप सेंड ओटीपी के ऊपर क्लिक करेंगे जो भी मोबाइल नंबर आप प्रोवाइड कराएंगे उसके ऊपर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को आप यहां पे भरेंगे नीचे का ऑप्शन है वेरीफाई आप वेरीफाई के ऊपर क्लिक कर देंगे तो यहां पे हमने ओटीपी भर दिया नीचे एक ऑप्शन है वेरीफाई आप वेरीफाई के ऊपर क्लिक करेंगे जैसे ही आप वेरीफाई के ऊपर क्लिक करेंगे यहां पे पिन सेट करने का ऑप्शन आएगा तो सेट पिन के ऊपर आप क्लिक करेंगे यहां पे कोई भी चार नंबर का पिन नंबर भरेंगे यहां पे आप उसको कंफर्म करेंगे सेट पिन के ऊपर आप क्लिक कर देंगे जैसे ही सेट पिन के ऊपर आप क्लिक करेंगे
आपके सामने कुछ इस तरीके का इंटरफेस ओपन होगा यहां पे देखिए कंटिन्यू का ऑप्शन है आप कंटिन्यू के ऊपर क्लिक करेंगे कुछ परमिश आएगी आप इनको अलाव करेंगे जैसे ही आप परमिशन को अलाव कर देंगे आपके सामने कुछ इस तरीके का इंटरफेस ओपन होगा दोस्तों होम क्रेडिट की मदद से आप ₹ लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं तो अगर आप लोन लेना चाह रहे हैं तो यहां पे देखिए अप्लाई नाउ का ऑप्शन है आप अप्लाई नाउ के ऊपर क्लिक करेंगे जैसे ही आप अप्लाई नाउ के ऊपर क्लिक करेंगे यहां से आप अपना एक ईमेल आईडी देंगे इसको जैसे ही आप ईमेल आईडी भरेंगे आपके सामने कुछ इस तरीके का इंटरफेस ओपन होगा यहां पे आपको बताना होगा आप लोन क्यों लेना चाह रहे हैं तो आप इसके ऊपर क्लिक करके अपना पर्पस चुनेंगे यहां पे अपना ऑक्यूपेशन बताएंगे यहां पे देखिए नीचे एक ऑप्शन है सिलेक्ट ऑक्यूपेशंस आप इसके ऊपर क्लिक करेंगे जैसे ही आप उसके ऊपर क्लिक करेंगे तो यहां पे डिफरेंट टाइप के ऑक्यूपेशंस ओपन
Home Credit Personal Loan Apply (Overview)
विषय | Home Credit Personal Loan Apply |
लोन | 10000 से 5 लाख तक |
भुगतान | 60 महीनों तक |
गारंटी | नहीं देनी होगी |
लोन प्रकार | पर्सनल लोन |
लोन किसके लिये है | सभी भारतीय अपनी योग्यता के अनुसार ले सकते है |
हो जाएंगे तो जो भी आपका ऑक्यूपेशंस रहेगा आप उसको चुनेंगे ऑक्यूपेशन चुनने के बाद यहां पे आपको बताना होगा कि आपको कितना सैलरी मिलता है तो व आप यहां पे अपना सैलरी चुनेंगे सैलरी चुनने के बाद यहां पे देखिए एक ऑप्शन है कंटिन्यू आप कंटिन्यू के ऊपर क्लिक करेंगे जैसे ही आप कंटिन्यू के ऊपर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ इस तरीके का इंटरफेस ओपन होगा इस प्लस वाले आइकन के ऊपर क्लिक करके आप अपनी सेल्फी अपलोड करेंगे इस प्लस वाले आइकॉन के ऊपर क्लिक करके आप अपना पिन नंबर अपलोड करेंगे नीचे एक ऑप्शन इनेबल हो जाएगा कंटिन्यू आप कंटिन्यू के ऊपर क्लिक कर देंगे जैसे ही आप अपना सेल्फी और पिन नंबर यहां पे भरेंगे तो आपके पिन नंबर के ऊपर जो भी डाटा रहेगा वो यहां पे ये फेश कर लेगा जैसे कि आपका पूरा नाम आपका पेन नंबर आपका डेट ऑफ बर्थ आपके फादर का नाम अगर यह सभी डिटेल सही है तो यहां पे आप पेज को थोड़ा सा ऊपर स्क्रॉल करेंगे पेज को ऊपर स्क्रोल करने के बाद
होम क्रेडिट पर्सनल लोन से लाख | Home Credit Personal loan Benefits
यहां पे आपको कुछ डिटेल्स भरनी होगी यहां पे अपनी मदर का नाम भरेंगे यहां पे अपना अल्टरनेटिव मोबाइल नंबर देंगे यहां पे अपना जेंडर बताएंगे मेल है तो मेल फीमेल है तो फीमेल नीचे एक ऑप्शन है मेरिटल स्टेटस का तो अगर आपकी शादी हो गई तो आप मेरिट के ऊपर क्लिक करेंगे अगर आपकी शादी नहीं हुई तो आप सिंगल के ऊपर क्लिक करेंगे नीचे आपको एक ऑप्शन देखने को मिल जाएगा अगर आप
होम क्रेडिट की तरफ से कॉल आएगा तो किस लैंग्वेज में आप बात करना चाहेंगे तो यहां पे आप क्लिक करेंगे और अपना लैंग्वेज चुनेंगे तो यहां पे दोस्तों मैंने अपना सभी डिटेल्स भर दिया है नीचे एक ऑप्शन इनेबल हो जाएगा कंटिन्यू आप कंटिन्यू के ऊपर क्लिक करेंगे जैसे आप कंटिन्यू के ऊपर क्लिक करेंगे तो जो भी डिटेल्स आपने दी है वो यहां पे आपको दिखाएगा कि सभी डिटेल्स सही है तो यहां पे कंफर्म का ऑप्शन है आप कंफर्म के ऊपर क्लिक करेंगे जैसे ही आप कंफर्म के ऊपर क्लिक करेंगे आपके सामने न्यू इंटरफेस ओपन होगा यहां पे
होम क्रेडिट क्या है | What is Home Credit
आपको अपना केवाईसी करना होगा ऑनलाइन केवाईसी आप इसके ऊपर क्लिक करेंगे यहां पे एक चेक ब्लॉक लगाएंगे यहां पे कंटिन्यू का ऑप्शन है आप कंटिन्यू के ऊपर क्लिक करेंगे जैसे ही आप कंटिन्यू के ऊपर क्लिक करेंगे आपके सामने एक न्यू इंटरफेस ओपन होगा यहां पे अपना आधार नंबर भरेंगे यह वाला कैप्चा यहां पे भरेंगे नीचे एक ऑप्शन है नेस्ट आपने इसके ऊपर क्लिक कर देंगे यहां पे मैंने अपनी सभी डिटेल्स भर दए देखिए नेस्ट का ऑप्शन है आप नेक्स्ट के ऑप्शंस के ऊपर क्लिक करेंगे जैसे ही आप नेक्स्ट के ऑप्शंस के ऊपर र क्लिक
करेंगे आपके आधार कार्ड के साथ जो भी मोबाइल नंबर लिंक होगा उसके ऊपर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को यहां पे भरेंगे नीचे एक ऑप्शन से कंटिन्यू आप कंटिन्यू के ऊपर क्लिक कर देंगे ओटीपी हमने भर दिया नीचे एक ऑप्शन से कंटिन्यू आप कंटिन्यू के ऊपर क्लिक करेंगे जैसे ही आप कंटिन्यू के ऊपर क्लिक करेंगे आपको डीज लकर का यहां पे पिन भरना होगा तो जो भी आपके डीज लकर का पिन रहेगा
होम क्रेडिट पर्सनल लोन क्या है | What is Home Credit Personal loan
वो भरेंगे फिर से आप यहां पे कंटिन्यू के ऊपर क्लिक करेंगे जैसे ही आप कंटिन्यू के ऊपर क्लिक करेंगे यहां पे केवाईसी को आपको अलो कर देना है जैसे ही आप अला कर देंगे तो यहां पे आपका डाटा वेरीफाई किया जाएगा आपको पेज को स्किप या रिफ्रेश नहीं करना अभी आपका यहां पे केवाईसी कंप्लीट होने वाला है यहां पे देख सकते हैं हमारी केवाईसी सक्सेसफुल हो चुकी है जैसे ही आपका केवाईसी हो जाएगा तो यहां
पे आपका घर का एड्रेस दिखाएगा जो भी आपके आधार कार्ड के ऊपर होगा तो ये एड्रेस सही है तो नीचे एक ऑप्शन है कंफर्म आप कंफर्म के ऊपर क्लिक करेंगे जैसे ही आप कंफर्म के ऊपर क्लिक करेंगे तो यहां पे कुछ डिटेल्स आएगी अगर ये डिटेल सही है तो यहां पर फिर से आप कंफर्म के ऊपर क्लिक करेंगे जैसे ही आप कंफर्म के ऊपर क्लिक करेंगे तो यह आपकी एलिजिबिलिटी चेक करेगा अगर आपके लिए कोई लोन ऑफर होगा तो वो यहां पे आपको यह शो कर देगा जैसे ही दोस्तों आपकी प्रोफाइल चेक हो जाएगी तो आपके लिए कोई ऑफर होगा तो
होम क्रेडिट पर्सनल लोन के लिए योग्यता | Home Credit Personal loan Eligibility
वो यहां पे आपको शो कर देगा अभी आप देख सकते हैं यह हमारा लोन ऑफर है और अगर आप इस लोन अमाउंट को लेना चाहते हैं तो यहां पे देखिए नीचे एक ऑप्शन है सिलेक्ट आप सिलेक्ट के ऊपर क्लिक करेंगे जैसे ही आप सिलेक्ट के ऊपर क्लिक करेंगे तो लोन की सभी इंफॉर्मेशन आपको यह शो कर देगा तो यहां पे आप देख सकते हैं ये लोन अमाउंट है यहां पे रेट ऑफ इंटरेस्ट दिखाएगा यहां पे दोस्तों कम से
कम हम ₹1000000 ले सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा हम यहां पे ₹ 50000 तक का लोन ले सकते हैं अब कम ज्यादा करना चाहे तो इसके ऊपर क्लिक करके आप कम ज्यादा भी कर सकते हैं यहां पे देखिए टोटल जो आपके मंथ रहेंगे वो आ रहे हैं अगर दोस्तों आप ₹1500000 का लोन लेंगे तो 055 इसका ईएमआई आएगा प्रोसेसिंग फी की मैं बात करूं तो ₹ इस लोन की प्रोसेसिंग फी रहने वाली है तो अगर आप इस लोन को लेना चाह रहे हैं तो देखिए गेट ए लोन नाउ के ऊपर आप क्लिक करेंगे फ आपके सामने कुछ इस तरीके का इंटरफेस ओपन होगा तो
Documents for Home Credit Personal loan
यहां पे आप अपना बैंक अकाउंट नंबर भरेंगे यहां पे बैंक अकाउंट होल्डर का नाम भरेंगे यहां पे आपको बताना होगा आपका अकाउंट का टाइप क्या है अगर सेविंग अकाउंट है तो सेविंग करंट अकाउंट है तो करंट अपनी बैंक आप आईएफसी कोड भरेंगे और यहां पे दोस्तों ई मेंडेट करने के दो मेथड है तो आप चाहे तो नेट बैंकिंग से भी कर सकते हैं और आप चाहे तो डेबिट कार्ड से भी कर सकते हैं तो यहां पे सारी चीजें सेट करेंगे यहां पे एक चेक बॉक्स लगाएंगे नीचे एक ऑप्शन है कंटिन्यू आप कंटिन्यू के ऊपर क्लिक कर देंगे यहां पे दोस्तों आपको अपना ई
मैंडेट सेटअप करना होगा तो ई मेंडेट सेटअप करने के लिए यहां पे देखिए सेटअप डायरेक्ट डेबिट आप इसके ऊपर क्लिक करेंगे जैसे ही आपका ई मेंडेट कंप्लीट हो जाएगा तो यहां पे आपको लोन रिलेटेड इंफॉर्मेशन ये शो करेगा लोन अमाउंट कितना है कब से आपका ईएमआई स्टार्ट होगा यहां पे सारी डिटेल्स आपको शो करेगा यहां पे कंटिन्यू का ऑप्शन है आप कंटिन्यू के ऊपर क्लिक करेंगे जैसे ही आप कंटिन्यू के
Home Credit Personal loan Example
ऊपर क्लिक करेंगे आपके सामने एक न्यू इंटरफेस ओपन होगा तो दोस्तों यहां पे जो भी आपका लोन अमाउंट रहेगा वो शो करेगा जो भी आपका ईएमआई बनेगा फाइनली वो शो करेगा आपके अकाउंट में कितना पैसा आएगा वो शो करेगा कितने टाइम के लिए आपने लोन लेके रखा है वो शो करेगा और आपका प्रोसेसिंग फी कितना लगा है तो दोस्तों लोन पूरा आपके बैंक अकाउंट में आने में 48 आवर्स का टाइम लगता है यानी 2 दिन तक का यहां पे टाइम लग जाता है अभी डिपेंड करता है होम क्रेडिट के ऊपर कि वो आपकी प्रोफाइल को कितना जल्दी यहां पे वेरीफाई कर लेते हैं अगर हॉलिडे नहीं होता तो 48 आवर्स के अंदर-अंदर पेमेंट आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है तो यहां पे देखिए होम का ऑप्शन है आप होम के ऊपर क्लिक करेंगे जैसे ही आप होम के ऊपर क्लिक करेंगे तो वापस से आप होम क्रेडिट की
Home Credit India se loan kaise le final word
Home Credit India se loan kaise le एप्लीकेशंस के अंदर आ जाएंगे तो यहां पे देखिए आपका लोन जो अप्रूव रहेगा वो यहां पे आपको यह शो कर देगा अगर आप ईमेट अपना इनेबल कर लेते तो ऑटो डेबिट आपकी ईई हो जाएगी अगर आपका य मैंडेट नहीं होता तो पे नाउ के ऊपर क्लिक के आप मैनुअली भी अपना ईएमआई पे कर सकते हैं तो दोस्तों आशा करता हूं जानकारी काफी अच्छी लगी होगी फिर भी होम क्रेडिट से लोन कैसे लेते हैं या आपको लोन लेने में कोई दिक्कत हो रही तो इस वीडियो के नीचे आप कमेंट करें मैं कोशिश करूंगा एक जनवन रिप्लाई देने की चलिए मिलते हैं और किसी नए वीडियो में नई जानकारी के साथ चलिए धन्यवाद