home credit se loan kaise le

home credit se loan kaise le > दोस्तों आज के इस वीडियो में मैं आपको सिखाने वाला हूं कि आप होम क्रेडिट एप्लीकेशन से 5 मिनट के अंदर पर्सनल लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं दोस्तों होम क्रेडिट एप्लीकेशन एक पर्सनल लोन एप्लीकेशन है जहां पर आप ₹ लाख तक का पर्सनल लोन अप्लाई करके पर्सनल लोन ले सकते हैं इस वीडियो में स्टेप बाय स्टेप जानकारी मिलेगा तो आपको वीडियो को पूरा

देखना है चलिए वीडियो को शुरू करते हैं और आगे जानते हैं तो दोस्तों होम क्रेडिट एप्लीकेशन से पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा इसके लिए आप को इंस्टॉल करके यहां पर आपके सामने इस प्रकार से इंटरफेस आएगा यहां पर आप अपना पूरा नाम डालेंगे यहां पर आप अपना मोबाइल नंबर डालेंगे उसके बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया गया है उस ओटीपी को डालकर वेरीफाई पर क्लिक करेंगे उसके बाद सेट पिन आपको एक सिस फोर

home credit se loan kaise le

डिजिट का कोई भी पिन सेट कर लेना है कंफर्मेशन के लिए वही पिन डाल देना है उसके बाद सेट पिन उसके बाद कंटिन्यू उसके बाद वाइल यूजिंग द पप फिर अलाउ पर क्लिक करेंगे अब आप एप्लीकेशन में लॉग इन हो जाएंगे अब आपको पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना है तो देखिए होम क्रेडिट एप्लीकेशन से कई तरीके का लोन प्रोवाइड किया जाता है जैसे कि आपको क्रेडिट कार्ड भी प्रोवाइड किया जाता है साथ ही

 

साथ होम लोन वॉलेट सिक्योरिटी करके भी आपको लोन यहां पर जो है दिया जाता है तो आपको अगर पर्सनल लोन अप्लाई करना है तो इसके लिए आपको ऊपर में ही ऑप्शन मिल जाता है यू आर एलिजिबल फॉर पर्सनल लोन और यहां पर आपको ऑप्शन मिल जाता है अप्लाई नाउ का आपको सिंपली अप्लाई नाउ के ऊपर क्लिक कर देना है अप्लाई नाउ पर क्लिक करेंगे आप इस पेज पर आएंगे अपना लैंग्वेज सेलेक्ट

Home Credit Personal loan Benefits

करेंगे अब देखिए इस लोन को अप्लाई करने के लिए आपके पास पैन कार्ड नेट बैंकिंग रेसिडेंशियल एड्रेस प्रूफ यानी कि आधार कार्ड और आपका एज 21 सॉरी 19 प्लस होना चाहिए अब देखिए नीचे ऑप्शन मिलेगा स्टार्ट लोन एप्लीकेशन इसके ऊपर क्लिक अब यहां पर आपको अपना कुछ पर्सनल डिटेल्स ऐड करना है सबसे पहले इस पर क्लिक करेंगे लो पर्पस ऑफ लोन का किस कारण से आप लोन ले रहे हैं वह सेलेक्ट करेंगे उसके बाद आपको ऑप्शन मिलेगा सेलेक्ट सोर्स ऑफ इनकम आपका इनकम सोर्स क्या है वह आप सेलेक्ट करेंगे उसके बाद

 

यहां पर ऑप्शन मिलेगा इंडस्ट्री टाइप का इसके ऊपर क्लिक करेंगे किस टाइप का आप वर्क करते हैं वह आप सेलेक्ट करेंगे जैसे कि एज एग्जांपल आप किसी गवर्नमेंट सेक्टर में वर्क करते हैं तो आप वह भी क्लिक कर सकते हैं जैसे कि आपको ऑप्शन मिल जाएगा गवर्नमेंट वर्कर्स अगर आप अपना खुद का बिजनेस वगैरह करते हैं दुकान वगैरह करते हैं हैं तो व आप यहां पर सेलेक्ट कर लेंगे उसके बाद नीचे

What is Home Credit

ऑप्शन मिलेगा आपको मंथली इनकम डालने का मंथली इनकम में आपको मैं बता दूं कम से कम आपको ₹2500000 और दूसरा आपको अपना पैन कार्ड का फोटो अपलोड करना है सबसे पहले आप सेल्फी पर क्लिक करेंगे और उसके बाद टेक्स्ट सेल्फी पर क्लिक करके वाइल यूजिंग द पप पे क्लिक करेंगे आपका यहां पर फ्रंट कैमरा ओपन होके आ जाएगा आपको एक यहां पर जो है क्लियर सेल्फी अपलोड कर लेना

 

है अब सेल्फी अपलोड करने के बाद पैन कार्ड पे क्लिक करेंगे उसके बाद स्कैन पैन कार्ड देन उसके बाद यहां पर आपको अपना पैन कार्ड ले आना है और आपको यहां पर अपने पैन कार्ड का पिक्चर अपलोड कर देना है अब दोस्तों आप सेल्फी और पैन कार्ड अपलोड करेंगे तो आप यहां पर नेक्स्ट पेज पर आएंगे जहां पर आपको अपना पर्सनल डिटेल्स ऐड करना है जैसे कि यहां पर आपको अपना पूरा नाम जो आपके पैन कार्ड पर आपका नाम है वह डाल देना है यहां पर आपको अपना पैन कार्ड नंबर उसके बाद यहां पर डेट ऑफ बर्थ यहां पर आपके अपने

 What is Home Credit Personal loan

पिताजी का पूरा नाम अपना माताजी का पूरा नाम और उसके बाद यहां पर एक मोबाइल नंबर अल्टरनेट मोबाइल नंबर डाल देना है उसके बाद जेंडर सेलेक्ट कर लेना है मेरिटल स्टेटस सेलेक्ट कर लेना है और यहां से आपको नेक्स्ट करना है अब आप केवाई वाले पेज पर आ जाएंगे यहां पर आपको केवाईसी के लिए दो ऑप्शन मिलेगा एक ऑनलाइन केवाईसी जो कि आप डीज लॉकर के थ्रू केवाईसी को कंप्लीट कर सकते

 

हैं और दूसरा आपको ऑप्शन मिलेगा मैनुअली जहां पर आप अपने पैन कार्ड सॉरी आधार कार्ड को अपलोड करके केवाईसी कंप्लीट कर सकते हैं तो आपको जो भी बेस्ट लगे वह ऑप्शन आपको चूज कर लेना है अब देखिए यहां पर मैंने लर को चूज करा है लर बेस्ट रहता है क्योंकि यहां पर मुझे आधार कार्ड वगैरह अपलोड नहीं करना पड़ता है आधार कार्ड नंबर डालकर केवाईसी कंप्लीट हो जाता है तो इसके लिए आपको ऑप्शन मिल जाएगा एंटर योर आधार नंबर का यहां पर आप अपना आधार कार्ड नंबर डालेंगे और उसके बाद यहां पर एक कैप्चा

Home Credit Personal loan Eligibility

कोड दिखेगा इस कैप्चा कोड को यहां पर डालेंगे और उसके बाद नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे एक ओटीपी आपके आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक है उस परे आएगा उस ओटीपी को डालकर आपको यहां पर सबमिट कर देना है आपके आधार कार्ड को यहां पर डिटेक्ट कर लिया गया है आपका एड्रेस पूरा यहां पर ले लिया गया है आपको अपने एड्रेस को कंफर्म कर लेना है और नीचे ऑप्शन मिल

 

जाएगा कंफर्म का कंफर्म पे आपको क्लिक करना है अब देखिए यहां पर आप जैसे ही अपना डिटेल्स डालकर सबमिट करेंगे आपका लोन अप्रूवल होके आपको यहां पर देखने को मिल जाएगा जैसे कि आप यहां पर देख पा रहे होंगे मेरे केस पर मुझे यहां पर ₹1 लाख का लोन अप्रूवल दिया गया है जो मैंने यहां पर पैन कार्ड डिटेल्स ऐड करा है अब आपको यहां पर मैं आपको थोड़ा और डिटेल्स में समझा देता हूं ताकि आपको लोन लेने के बाद कोई दिक्कत ना हो देखिए ₹1 लाख का मुझे यहां पर अप्रूवल दिया गया है यह आपके डिटेल्स पर निर्भर करता है

Documents for Home Credit Personal loan

डिपेंड करता है कि आपको कितना यहां पर अप्रूवल मिलेगा अब यह जो जो अमाउंट है उसको मैं डायरेक्टली बैंक अकाउंट में ले सकता हूं उससे पहले आपको यहां पर टोटली देखने को मिल जाएगा अब यहां पर देखिए जैसे कि यहां पर ₹1 लाख का मुझे लोन ऑफर किया गया है जो कि मुझे 49 पर के एनुअल इंटरेस्ट के हिसाब से यहां पर लोन प्रोवाइड किया गया है यानी कि यहां पर जो है मंथली इंटरेस्ट अगर देखें तो 4 पर का मंथली इंटरेस्ट मुझे देना होगा इस लोन अमाउंट को अगर मैं बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करता हूं तो अब आपको यहां पर सिंपली अपना टेनर सेलेक्ट कर लेना है और उसके बाद आपको ऑप्शन मिल जाएगा नीचे गेट ए लोन नाउ का इसके ऊपर आपको क्लिक करना है अब यहां पर आप अपने लोन अमाउंट का डिटेल्स में चेक कर सकते हैं जैसे कि इस लोन अमाउंट को अगर मैं बैंक अकाउंट में लेता हूं तो पर मंथ

Interest of Home Credit Personal loan

मुझे ईएमआई पे करना होगा 055 यानी कि 055 मुझे पर मंथ का ईएमआई पर इस लोन अमाउंट को चुकाना होगा 21 महीनों के लिए अगर मैं इस लोन अमाउंट को बैंक में लेता हूं तो यहां पर प्रोसेसिंग फी और जीएसटी काड आ जाएगा ₹ यानी कि ₹1 लाख के लोन अमाउंट में मुझे यहां पर टोटल प्रोसेसिंग फी और जीएसटी देना होगा ₹ अब आपको इस लोन अमाउंट को बैंक में लेने के लिए गेट ए लोन का ऑप्शन मिल जाएगा आपको सिंपली क्लिक करना है देन उसके बाद यहां पर आपको अपना बैंक डिटेल्स को वेरीफाई करना है आपको अपना बैंक डिटेल्स को ऐड करना है और यहां से आपको एप्लीकेशन को सबमिट कर देना है जैसे कि यहां पर आपको बैंक डिटेल्स में सबसे पहले आपको अपना अकाउंट होल्डर नेम उसके बाद यहां पर आपको अपना अकाउंट नंबर उसके बाद अकाउंट टाइप आईएफसी कोड ये सब आपको यहां पर टोटली डिटेल्स में डाल लेना है यहां पर आपको ऑप्शन मिल जाएगा सेलेक्ट वन ऑथेंटिकेट मोड डेबिट कार्ड का भी ऑप्शन मिलेगा अगर

Home Credit Personal loan Example

आप डेबिट कार्ड सिलेक्ट करते हैं तो आपको अपना डेबिट कार्ड का डिटेल्स डाल देना है अगर आप नेट बैंकिंग सेलेक्ट करते हैं तो आपको अपना नेट बैंकिंग का डिटेल्स डाल देना है अब देखिए यहां पर आप सारा कुछ डिटेल्स जब डाल लेंगे जैसे कि मैंने यहां पर ब्लर कर रखा है मैंने टोटली डिटेल्स डाल रखा है अब टोटली डिटेल्स आपको अपना अकाउंट का डाल देना है जिस अकाउंट में आप अपने लोन अमाउंट को लेना चाहते हैं और उसके बाद एप्लीकेशन को यहां पर सबमिट कर देना है अब एप्लीकेशन को आप सबमिट कर देंगे आपका एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगा जैसे कि आप यहां पर देख पा रहे होंगे योर एप्लीकेशन इज कंप्लीट मेरा एप्लीकेशन यहां पर कंप्लीट हो चुका है और यहां पर मेरा एप्लीकेशन सबमिट भी हो चुका है अब यहां पर आपको कम से कम यहां पर जो है 24 घंटे का वेट करना होगा उसके बाद आपका जो

भी लोन अमाउंट अप्रूव्ड हुआ है वोह आपको डायरेक्टली आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा लेकिन आपको यहां पर बता दूं यहां पर 24 घंटे का टाइम नहीं लगता है कम से कम 4-5 घंटे में आपका जो लोन अमाउंट है वह आपको बैंक में मिल जाएगा अगर आपने टोटली डिटेल्स सही से डाल लिया है तो तो इस प्रकार से अभी आप होम क्रेडिट एप्लीकेशन से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं मैंने

home credit se loan kaise le final word

home credit se loan kaise le  आपको प्रोसेस बता दिया है अगर आपको होम क्रेडिट एप्लीकेशन से लोन मिलने में दिक्कत होता है तो आपको मैंने और एक एप्लीकेशन का लिंक जो है कमेंट बॉक्स में दे दिया है और डिस्क्रिप्शन बॉक्स में भी दे दिया है उस परे क्लिक करके आप सिर्फ और सिर्फ केवाईसी बेसिक पर लोन ले सकते हैं तो बस आज के इस वीडियो में इतना ही अगर आपको वीडियो अच्छा लगा तो सबसे पहले आपको वीडियो को लाइक कर देना है और एक सब्सक्राइब का बटन दिखेगा उस परे क्लिक करके ऑल पे क्लिक कर लेना है

Related Posts

Leave a Comment