litecoin kya hai hindi me दोस्तों जैसा कि आपने बिटकॉइन का नाम सुना होगा और आप सब जानते हैं कि बिटकॉइन क्या है अगर आप नहीं जानते तो हम आपको बता देते हैं की बिटकॉइन एक Cryptocurrency है और इसी प्रकार litecoin है यह भी एक तरफ Cryptocurrency है जो Cryptocurrency में अपना काफी बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है
litecoin एक डिजिटल मनी है जिसको ट्रांसफर करने के लिए आपको ब्लॉक चैन का इस्तेमाल करते है इस litecoin को बड़ी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है और इसके द्वारा फंड ट्रांसफर भी बहुत आसानी से किया जा सकता है litecoin खरीदने के लिए आपको पेमेंट बैंक से भी कर सकते हैं litecoin के इतने सारे फ्यूचर होने के कारण आज litecoin कॉइन दुनिया भर में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है
बिटकॉइन की इसी प्रसिद्धि को देखते हुए आज हम आपको बताएंगे कि litecoin kya hai और कैसे काम करता है आप किस प्रकार litecoin को खरीद सकते हैं और इससे किस प्रकार इनकम कर सकते हैं तो चलिए चलते हैं litecoin kya hai हिंदी में
litecoin kya hai
दोस्तों litecoin ने भी Cryptocurrency की दुनिया में तहलका मचा रखा है और यह दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी Cryptocurrency है litecoin पेमेंट सिस्टम की तरह ही इसका काम कर सकते हैं जैसे आप litecoin से पैसे ट्रांसफर करते हैं वैसे ही आप उसका यूज़ करके भी किसी दूसरे व्यक्ति को काफी आसानी से पैसे भेज सकते हैं
जैसे हमारे पैसे को हमारी सरकार कंट्रोल करती है लेकिन बिटकॉइन का ऐसा नहीं है इसे किसी भी प्रकार की कोई सरकार या कोई इंडस्ट्री कंट्रोल नहीं करती और यह ट्रांजैक्शन ब्लॉक की गणना कर इसे mine किया जाता है और माना जाए तो litecoin एक प्रकार की डिसेंट्रलाइजेशन करेंसी है
litecoin bitcoin से कैसे अलग है
दोस्तों हम इस आर्टिकल में बात करेंगे कि litecoin औरों से अलग कैसे है और इसके क्या कारण है जिसके कारण यह बिटकॉइन से अलग बनता है
दोस्तों litecoin को जो अलग बनाता है उनमें सबसे पहले आता है स्पीड क्योंकि लाइटकॉइन की स्पीड काफी फास्ट है जिस प्रकार बिटकॉइन को Cryptocurrency का गोल्ड कहा जाता है उसी प्रकार लाइटकॉइन को Cryptocurrency का सिल्वर कहा जाता है इस पर ट्रांजैक्शन करने की स्पीड बहुत तेज होती है यह काफी फास्ट होता है इसमें बिटकॉइन के मुकाबले ट्रांजैक्शन वेरीफाई का सिस्टम काफी तेज होता है और एक साथ आप बहुत सारे ट्रांजैक्शन को litecoin में ट्रांसफर कर सकते हैं और वेरीफाई भी कर सकते हैं
हर क्रिप्टो करेंसी की सप्लाई की एक लिमिट होती है लेकिन लाइटकॉइन इस मामले में बिटकॉइन से काफी आगे हैं जहां पर bitcoin की लिमिट 21 million हैं तो वहीं लाइटकॉइन इस मामले में बिटकॉइन से काफी आगे हैं और litecoin में 84 मिलियन के करीब coin ट्रांसफर किए जा सकते हैं इसलिए litecoin इस जगह बिटकॉइन से काफी आगे
litecoin bitcoin से किस प्रकार अलग है
बिटकॉइन से किस प्रकार litecoin भिन्न है तो चलिए हैं जानते हैं इस आर्टिकल में
litecoin की स्थापना 7 अक्टूबर 2011 को हुई थी वह बिटकॉइन की स्थापना 9 जनवरी 2008 को हुई थी litecoin में 84 मिलियन ट्रांसफर किए जा सकते हैं जबकि bitcoin में 21 मिलियन ट्रांसफर किए जा सकते हैं प्राइवेसी दोनों की एक जैसी है और बिटकॉइन को डिजिटल करेंसी का गोल्ड का जाता है तो वहीं litecoin को सिल्वर कहा जाता है बिटकॉइन को satosi के रूप में करते हैं तो litecoin का यूज़ litosi के रूप में करते हैं
litecoin का इस्तेमाल भी आप बिटकॉइन की तरह कर सकते लेकिन बिटकॉइन एक अलग ही तरहा की protocall को फॉलो करता है अगर हम इसकी वेबसाइट पर जाकर देखें तो लिटकॉइन को भी peer to peer इंटरनेट करेंसी है जिससे आप किसी भी प्रकार की पेमेंट भेज सकते हैं तथा रिसीव कर सकते हैं litecoin को पूरी तरह से secure बनाया गया है
litecoin की स्थापना
litecoin की स्थापना चार्ली ली ने सन 7 अक्टूबर 2011 को की थी यह गूगल के एम्पलाई हैं litecoin को इन को बनाने का मकसद बिटकॉइन का एक कॉम्पोनेंट बनाना था जिससे कि माइनिंग करने में थोड़ी आसानी हो और ट्रांजैक्शन टाइमिंग काफी फास्ट हो सके
litecoin के doveloper
जब इसके फाउंडर चार्ली ली ने अपना लाइटकॉइन वाला आईडिया लांच किया था तब इन्होंने इसको gitahub पर लॉन्च किया था और उनके पास कोई भी एंप्लोई नहीं था और उन्होंने 2011 और 2016 तक लाइटकॉइन का कोई भी डेवलपर उनके पास नहीं था लेकिन बाद में उनको धीरे-धीरे डेवलपर मिलते गए और उनका काम आसान होता है गया आज litecoin को इनमें कई बड़े डेवलपर काम कर रहे हैं जिससे कि उसे और बेहतर बनाया जा रहा है
litecoin और bitcoin मे कौन ज़्यदा मात्रा में है
litecoin बिटकॉइन से काफी ज्यादा मात्रा में उपलब्ध है बिटकॉइन की पूरी दुनिया में 21 मिलियन बिटकॉइन उपलब्ध हैं लेकिन इस बात को देखते हुए लाइटकॉइन के फाउंडर ने इनकी की कैपेसिटी थोड़ी ज्यादा राखी और अभी तक 84 मिलीयन litecoin मार्केट में उपलब्ध हैं जिनमें 53 मिलियन लिटकॉइन को mine किया जा रहा है वही 31 मिलियन लाइटकॉइन अभी कंपनी के पास है
litecoin ki कीमत कितनी है
litecoin की कीमत बिटकॉइन से काफी काम है और यह मान कर चलिए कि वह बिटकॉइन के आगे दूर-दूर तक कहीं नहीं दिखता क्योंकि आज के टाइम में बिटकॉइन की कीमत 20 लाख से ऊपर है जबकि litecoin की कीमत मात्र ₹9000 रूपए है
litecoin को कैसे खरीद सकते है
litecoin को कैसे खरीद सकते हैं अगर आपके पास बिटकॉइन है तो आप बहुत आसानी से इसे खरीद सकते हैं क्योंकि बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो आपको बिटकॉइन के बदले लाइटकॉइन दे देंगे ऐसी कई वेबसाइट भी काम करती हैं जिनमें एक वेबसाइट का नाम coin switch है जहां पर जाकर आप बिटकॉइन के बदले लाइटकॉइन खरीद सकते हैं और आप डायरेक्ट भी इसमें पैसे ऐड करके भी लाइटकॉइन buy सकते हैं
litecoin wallet कौन कौन से है
दोस्तों आप जिस प्रकार से बिटकॉइन को wallet में खरीदकर स्टोर करके रख सकते हैं उसी प्रकार के से आप litecoin को भी wallet में खरीदकर स्टोर कर सकते हैं इसके लिए मुख्यतः दो प्रकार के वॉलेट हैं पहले नंबर पर आता है सॉफ्टवेयर wallet और दूसरे नंबर पर हार्डवेयर wallet आता है ,
litecoin का future
दोस्तों बिटकॉइन के मुकाबले litecoin का future काफी अच्छा है क्योंकि लाइटकॉइन भी काफी तेजी से बढ़ रहा है यह croto करेंसी में पांचवे नंबर पर आता है इसलिए आप लाइटकॉइन में इन्वेस्ट कर सकते हैं और एक अच्छा खासा फायदा ले सकते हैं जिस प्रकार से बिटकॉइन में काफी तेजी से छलांग लगाई है उसी प्रकार लाइटकॉइन भी काफी तेजी से grow हो रहा है जिसमें आपको profit होने की संभावना ज्यादा होगी
litecoin kya hai पर राय
अगर आपको हमारे द्वारा लिखा article litecoin kya hai अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल litecoin kya hai कैसा लगा
Related Posts
- Motorola Edge 50 review in hindi | Motorola Edge 50 price in india
- OnePlus Nord 4 5G Review in Hindi | OnePlus Nord 4 5G price
- Vivo v40 pro 5G full review in hindi | Vivo V40 launch date and price
- cashe loan application se loan kaise le | CASHe पर्सनल लोन: ब्याज दरें, नियम व शर्तें
- PM Jan Dhan Yojana 2024 | प्रधान मंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) 2024