piramal capital se personal loan kaise le > हम कागज से ज्यादा नियत देखते हैं कागज कम है तो क्या हुआ लोन हम आपको देंगे ऐसा कहना मेरा नहीं है ऐसा कहना है pyramil फाइनेंस का इस बात में कितनी सच्चाई है आज के इस वीडियो में हम जानेंगे इस वीडियो में आपको pyramil फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे अप्लाई होता है इसके बारे में पुरी जानकारी दी जाएगी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या रहेगा क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं फीस और चार्जेस क्या क्या रहेंगे इन सभी टॉपिक के ऊपर आपको डिटेल में जानकारी दी जाने वाली है वीडियो थोड़ा लंबा हो सकता है पर आपके बहुत ज्यादा कम का है तो आप इस वीडियो को अंत तक जरूर देखिएगा और वीडियो के लास्ट में
piramal capital se personal loan kaise le full review
pyramil फाइनेंस के बारे में मेरा पर्सनल ओपिनियन लिए आज के वीडियो की शुरुआत करते हैं दोस्तों हमारे वीडियो की डिस्क्रिप्शन बॉक्स में आपको दो लिंक मिलेंगे दूसरा ऑफिशल वेबसाइट का दोनों तरीके से आप लोन अप्लाई कर सकते हैं दोनों से आपका लोन बड़ी आसानी से अप्लाई हो जाएगा इस वीडियो में मैं आपको जो है जैसे आपको थोड़ा सा मतलब पिक्चर आपको क्लियर हो जाएगी की ऑनलाइन भी आप वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं और एप्लीकेशन के माध्यम से भी आप कर सकते हैं तो यहां पर आपको होम पेज में ही अप्लाई ना हो का बटन दिख जाता है अगर आपको यहां पर ना देखें तो आपको यहां पर अलोन प्रोडक्ट में आना है और यहां पर नीचे जो है आपको लोन सभी प्रकार के लोन जितने भी ये प्रोवाइड करते हैं सभी के लिंक यहां पर मिल जाएंगे सिंपल आपको आदर प्रोडक्ट में जाकर पर्सनल लोन पर
Piramal Finance Kya Hai 2024
क्लिक करना है यहां पर आप देख सकते हैं पर्सनल लोन के लिए एक विंडो ओपन होगी यहां पर लोन अप्लाई करने से पहले कुछ मैं की फीचर आपको बता देता हूं जिसके बाद आप यहां से लोन अप्लाई करना जरूर पसंद करेंगे देखिए यहां पर अगर बात करें लोन अमाउंट की तो आपको कम से कम ₹1 लाख और मैक्सिमम हम आपको ₹10 लाख तक का लोन मिलता है 60 मंथ का रहेगा और 13% से यहां पर आपको इंटरेस्ट रेट की शुरुआत मिलेगी तो आप यह मैन कर चलिए की आपको 13% के ऊपर पर्सनल लोन मिल जाएगा अगर आपको चार्जेस के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो यहां पर आप क्लिक करेंगे चार्जेस रिलेटेड जो है यहां पर एक पीडीएफ फाइल ओपन होती है देखिए दोस्तों यहां पर अगर आपको चार्जेस के बारे में जानकारी चाहिए तो फाइल हमने ओपन कर ली है आप इस फाइल में विस्तृत पढ़ सकते हैं आपको सारी जानकारी मिल जाएगी मैं डिटेल में कवर नहीं करूंगा कुछ की पॉइंट के ऊपर हम नजर daleten हैं जैसे प्रोसेसिंग फीस तो यहां पर
Piramal Finance Personal Loan संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
एप्लीकेशन की प्रोसेसिंग फीस जो है 3500 राखी गई है प्लस यहां पर टैक्स भी एप्लीकेबल होगा होम लोन के केस में ये प्रोसेसिंग फीस 3% रहेगी यहां पर लोन जब डिसबर्समेंट करने का समय आएगा तो ये प्रोसेसिंग फीस वहां पर रिजेक्ट कर ली जाती है फ्री क्लोजर चार्जेस देख सकते हैं आप यहां पर आपको उनकी जानकारी मिल जाएगी लोन इंस्ट्रूमेंट चार्जेस ₹500 है और अगर लोन फ्री क्लोजर चार्जर्स की बात करें 1000 प्लस टैक्स यहां पर रहता है पर ये दूसरे लोन को बंद करने के लिए रखा गया है पर्सनल लोन अगर आप चला रहे हैं तो उसका जो है आपको प्री क्लोजर चार्जेस नहीं देना होता है यहां पर वेबसाइट में मेंशन किया हुआ है मैं आपको दिखा देता हूं अब दोस्तों यहां पर मैं
Piramal Finance Personal Loan के लिए दस्तावेज
एडवांटेजेस की बात करूं तो यहां पर देखिए 04 क्लोजर चार्जेस रखा गया है कमेंट मिनिमम लेते हैं और क्विक डिस्पर्सल होती है मतलब लोन है काफी फर्श तरीके से आपको प्रोवाइड किया जाता है पर्सनल लोन एमी जो है यहां पर फिट योर पॉकेट देखिए इसका मतलब ये है की आप मी को छोटा भी कर सकते हैं जितना आपकी जो है जरूरत है मतलब जितना आप अफोर्ड कर सकते हैं उसी हिसाब से एमी यहां पर बन जाएगी एक यहां पर आपको सबसे बड़ा बेनिफिट मिलेगा क्लब इनकम का इनकम का मतलब ये है क्लबिंग का अगर आप स्पोर्ट्स लोन अप्लाई कर रहे हैं बढ़िया अमाउंट के साथ अगर आपका सेब स्कोर या फिर इनकम का सोर्स थोड़ा कम पद रहा है तो आप अपने फैमिली मेंबर में से किसी एक को जॉइंट कर सकते हैं साथ में देखिए अगर आपको बढ़िया अमाउंट के साथ लोन चाहिए तो आप जो है इनकम को
Piramal Finance Personal Loan के लिए Criteria
क्लब करके भी दिखा सकते हैं मतलब आप हस्बैंड वाइफ दोनों अपनी जायंटली इनकम दिखाकर लोन ले सकते हैं बहुत सारे फायदे आपको मिलेंगे अगर आपके मैन में कोई सवाल है तो आप नीचे यहां पर पढ़ सकते हैं वेबसाइट में सारा कुछ नीड एंड क्लीन करके लिखा गया है मतलब आपको जो है सारी यहां पर जानकारी मिल जाएगी कितना यहां पर आपसे इंटरेस्ट रेट 16 जाएगा सारी इनफॉरमेशन आपको यहां पर मिल अब दोस्तों आपको यह बताते हैं की यहां पर कौन से व्यक्ति अप्लाई कर सकते हैं सिर्फ सैलरी बालों को ही लोन मिलेगा अगर आप सेल्फ एंप्लॉयड है तो भूल जाइए पीना मिल फाइनेंस वाले आपको लोन नहीं देंगे तो यहां पर आपका सैलरी से सोर्स एवं ओपन कम जरूर होना चाहिए
Piramal Finance Se Personal Loan Kaise Le
अब देखिए डॉक्यूमेंट की बात करें तो केवाईसी के लिए आप क्या दे सकते हैं यहां पर मैंडेटरी डॉक्यूमेंट है एक चाहिए होगा चाहे आप आधार कार्ड दें ड्राइविंग लाइसेंस दे या वोटर आईडी कार्ड या फिर पासपोर्ट इनमें से कोई भी एक डॉक्यूमेंट आप देख सकते हैं अगर आप एड्रेस प्रूफ के तौर पर बिजली का बिल देना चाहते हैं तो आप सिर्फ एड्रेस प्रूफ के तौर पर लगा सकते हैं आईडी प्रूफ मैं ये नहीं लगेगा अगर इनकम प्रूफ की बात करें तो सिर्फ यहां पर आपको लास्ट मंथ की सैलरी स्लिप देनी होगी और 3 महीने की आपको बैंक स्टेटमेंट चाहिए बस सारा कम आपका हो जाएगा इसके अलावा को-appliant की बात करें तो यहां पर देखिए का मतलब मैंने आपको ऊपर बताया था अगर हस्बैंड अप्लाई कर रहा है तो वाइफ की इनकम को जायंटली दिखाकर लोन ले सकते हैं तो यहां पर ये फायदे आपको हो जाएंगे तो अभी हमने सारा डिस्कस
कर लिया है अब लोन अप्लाई कैसे होगा इसके बारे में हम आपको बताते हैं देखिए व्हाट्सएप का यहां पर हेल्पलाइन नंबर आपको मिल जाएगा आप यहां पर अपने डॉक्यूमेंट जो है सीधा व्हाट्सएप करके यहां पर अपनी एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं तो काफी सारे आपको बेनिफिट यहां पर मिल जाते हैं अगर लोन अप्लाई करना है आपको तो ऊपर आना है आप लाइन ना होगा बटन मिलेगा यह बटन जो है मैंने आपको डिस्क्रिप्शन बॉक्स में लगाया हुआ है तो आप सीधा यहां पर पहुंच जाएंगे तो आपको लोन अप्लाई करना आसान हो जाएगा अब यहां पर दोस्तों सबसे पहले आपको बताना है की आपको लोन कौन सा चाहिए यहां पर सभी प्रकार के लोन रहते हैं जो भी आपका लोन टाइप है यहां पर आपको चीज करना है पर्सनल लोन की जरूरत है वो लो ना अमाउंट डालनी है अगर आपको जितना भी लोन चाहिए यहां पर आपको
Piramal capital se personal loan kaise le interest rate
अमाउंट डालनी है एक कॉन्टैक्ट नंबर आपको डालना है जो भी आपका मोबाइल नंबर है यहां पर डालेंगे फुल नाम यहां पर डालना है और आपको अपना स्टेट उसे करना है और उसके बाद आपको अपनी ब्रांच सिटी मतलब आपको अपना शहर सिलेक्ट करना है टूर्नामेंट कंडीशन यहां पर आपको दिखाई दे रही है बस इसके ऊपर आपको क्लिक करना है और अप्लाई लोन ना हो पर क्लिक करेंगे तो ये प्रक्रिया करके हम आगे चलते हैं अब दोस्तों यहां पर हमारी रिक्वेस्ट जेनरेट हो गई है दोस्तों आप देख सकते हैं स्क्रीन के ऊपर योर लोन रिक्वेस्ट हैज बिन अप्लाइड सक्सेसफुली तो हमारा लोन का रिक्वेस्ट यहां पर जेनरेट हो चुका है अब हमें कुछ नहीं करना है अब हमें जो है थोड़ा इंतजार करना है पीरा मिल्क फाइनेंस वाले हमें कॉन्टैक्ट करेंगे वो लोन को अप्लाई करने का फर्ज और आगे का प्रक्रिया बताएंगे बस आपको इतना ही करना है आपको यहां पर जो है अपना रिक्वेस्ट है जेनरेट करना है मतलब आपको अपनी इनफॉरमेशन दल देनी है जो भी आपने अपना मोबाइल नंबर
Piramal capital se personal loan kaise le apply online
फिल किया है उसी के ऊपर ही आपको कम्युनिकेट किया जाएगा अगर आप एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां पर आपको कर कोड दिया गया है तो आप इस कर कोड को स्कैन करके एप्लीकेशन को बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं तो दोस्तों अगर बात करें मेरे ओपिनियन की तो यहां पर मैं बताना चाहूंगा pyramil फाइनेंस एक रिपीटेड फॉर्म है मतलब एक अच्छी कंपनी है जो आपको बिजनेस लोन भी प्रोवाइड करती है आप होम लोन भी ले सकते हैं मतलब काफी बड़ी फॉर्म है ये छोटा मोटा कम नहीं है इनका लोन के मामले में काफी ट्रस्ट बिल्ड किया हुआ है इन्होंने तो आप समझ लीजिए मैं आपको यहां पर लोन जो है डेफिनेटली देखने को मिल जाएगा मैं आपको एक बात बताना चाहूंगा यह कंपनी वाले दवा करते हैं की हम कागज से ज्यादा नियत देखते हैं अगर आपने कोई लोन जो है पास में डिफॉल्ट नहीं किया
है तो ये जो है आपको आसानी से लोन प्रोवाइड कर देते हैं जरूरी ये नहीं है की आपके पास सारे डॉक्यूमेंट होने चाहिए मैंडेटरी डॉक्यूमेंट आपके पास सभी होंगे तभी आपको लोन दिए जाएगा अगर आप यहां से बिजनेस लोन अप्लाई करेंगे तो आपको यहां पर बिजनेस लोन बड़ी ही आसान तरीके से मिल जाता है चाहे आपका कारोबार छोटा है चाहे आपका बड़ा है तो यहां पर आपको लोन डेफिनेटली मिल जाएगा अगर
piramal capital se personal loan kaise le final word
आप pyramil फाइनेंस से पर्सनल लोन अप्लाई करना चाहते हैं तो जाइए हमारे वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में वहां पर आपको इसका लिंक मिल जाएगा आज का ये वीडियो अगर आपको infirmative लगा है इस तरह की और वीडियो देखना चाहते हैं तो हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर लें सब्सक्राइब करने के साथ-साथ बैल आइकन जरूर दबाए ताकि आपको आने वाली वीडियो के नोटिफिकेशन समय-समय पर मिल सके तो मिलते हैं दोस्तों किसी नए वीडियो में तब तक अपना ख्याल रखें बाय बाय टेक केयर