sbi se loan kaise lete hain > वेल दोस्तों आज के इस वीडियो के अंदर हम एब का पर्सनल लोन डिस्कस करने वाले हैं अब देखो आपको पता होगा कि आज की डेट में पर्सनल लोन की मार्केट भाई बिल्कुल ही करप्ट हो चुकी है फ्रॉड लोन एप्लीकेशन इतने भरे पड़े हैं जिसका कोई हिसाब नहीं है तो भाई देखो अगर आप चाहो ना तो आप घर बैठे-बैठे एसबीआई से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो और आपका जितना भी प्रोसेस रहने वाला है सारा आपका ऑनलाइन रहेगा देखो अगर आप एलिजिबल होते हो अगर आपका सिविल स्कोर भी थोड़ा ठीक-ठाक रहता है तो भाई आप यहां से मैक्सिमम से मैक्सिमम ₹ 5 लाख का पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते हो और मान के चलते अगर आपका सिविल थोड़ा सा डाउन भी रहता है ना तो यहां पे आपको पर्सनल लोन मिल तो जाएगा लेकिन भाई फिर उसके इंटरेस्ट रेट
sbi se loan kaise lete hain full review
आपको थोड़े बहुत हाई देखने को मिलेंगे लेकिन दोस्तों पता है जब आप इनकी वेबसाइट पे जाओगे ना पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए तो यहां पे आप देख सकते हो आपको एक्सप्रेस फ्लेक्सी एसबीआई पेंशन लोन एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट उसके बाद एसबीआई क्विक पर्सनल लोन ऐसे मतलब बहुत सारे से लोन मिल जाएंगे अब आप इनमें से कंफ्यूज हो जाओगे कि भाई आपको कौन सा लोन अप्लाई करना चाहिए तो भाई आपकी एलिजिबिलिटी के हिसाब से जो भी लोन आपके लिए बेस्ट रहेगा वो मैं आपको बताने वाला हूं और मैं आपको कंप्लीट प्रोसेस भी दिखाने वाला हूं ताकि भाई हमको पता चल सके कि हमको यहां पे पर्सनल न मिलता भी है या फिर नहीं मिलता तो फिर चलो कार्यक्रम स्टार्ट करते हैं लेकिन दोस्तों वीडियो में आगे बढ़ने से पहले एसबीआई का जो भी यहां पे लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट चल रहा है एक बार मैं आपको बता देता
SBI Instant Personal Loan Kaise Le
हूं यहां पे आप देख सकते हो अगर आप लोन अप्लाई करते हो तो यहां पे आपको मिनिमम से मिनिमम 11.15 पर पर एनम का इंटरेस्ट रेट लगाया जा सकता है अब देखो बहुत से लोग सोचेंगे कि भाई हमको ये इंटरेस्ट रेट मिलेगा भी या फिर नहीं मिलेगा तो भाई देखो ये आपको मिल सकता है अगर आपकी मंथली सैलरी यहां पे 1 लाख से अबब जाती है तो अब देखो हो सकता है कि बहुत से लोगों की ना जाए और जाएगी भी नहीं क्योंकि यहां पे ना आपको ये इंटरेस्ट रेट लेने के लिए सिर्फ मंथली ली सैलरी नहीं आपको यहां पे लेटेस्ट अपना आईटीआर वगैरह भी सबमिट करना पड़ेगा उसके बाद जो आपकी सिविल स्कोर है ना वो भाई बहुत ही तगड़े लेवल का होना चाहिए और अगर आपके सिविल के अंदर कोई भी डिफॉल्ट नहीं होता तो भाई हो सकता है कि आपको ये वाला इंटरेस्ट रेट ऑफर कर दिया जाए वरना अगर आपके कुछ भी
SBI Personal Loan क्या है?
सिविल के अंदर दिक्कत आती है तो भाई ये भी हो सकता है कि आपको यहां पे अब 13 से 14 पर का इंटरेस्ट रेट दिया जा सकता है और मान के चलते हैं कि बाय एनी चांस अगर आपका बैड सिविल स्कोर भी रहता है तो भी आपको यहां पे गिरे से गिरा ना 16 से 17 पर पे लोन मिल जाता है अगर हम इसको मार्केट से कंपैरिजन करें ना तो भाई मार्केट में तो ऐसी-ऐसी लोन एप्लीकेशन है जिनका इंटरेस्ट शीट हमारा 30 से 35 पर से स्टार्ट होता है तो भाई उस सिचुएशन में तो एसबीआई पर्सनल लोन सबसे बेस्ट रहता है मेरा ये मानना है अब देखो दोस्तों लोन को अप्लाई करने के लिए दो सिचुएशन हो सकती हैं या तो आप एसबीआई का कस्टमर होगे या फिर नहीं होगे देखो अगर आप कस्टमर हो ना तो आपकी जो एसबीआई ो एप्लीकेशन है एक बार उसको ओपन करके देखना उसमें ना आपको प्री अप्रूवल बेसिस पे पर्सनल लोन ऑफर किया जाएगा विदाउट एनी डॉक्यूमेंटेशन प्रोसेस वो लोन जो है आपको प्रूफ करके आपके बैंक अकाउंट के अंदर ट्रांसफर कर दिया जाएगा अब दोस्तों एक
SBI Personal Loan के क्या फायदे हैं
बार मैं आपको बता देता हूं कि आप कैसे ये चेक करोगे कि आप एसबीआई पर्सनल लोन के लिए एलिजिबल हो अब देखो ये तो कंफर्म है कि सबके पास अपना फोन होगा और उस फोन में एक सिम होगी अब देखो आपको क्या करना है एक बार मैं आपको बता देता हूं मान के चलते हैं अगर आपके एसबीआई के अंदर कोई सेविंग या फिर करंट अकाउंट है ना तो यहां पे आपको एक एसएमएस सेंड करना पड़ेगा अब एसएमएस के अंदर आपको टाइप करना है पीएपीएल स्पेस और आपके अकाउंट के जो भी लास्ट के फोर डिजिट हो आपको वो डाल देना है और इसको सेंड कर देना है 567676 पर अब उधर से आपके पास जैसे ही रिवर्ट आता है ना तो उसमें आपको ये पता चल जाएगा कि आप एसबीआई बैंक के पर्सनल लोन के लिए प्री एलिजिबल हो या फिर नहीं हो यानी कि आपको प्री अप्रूवल पे पर्सनल लोन दिया जाएगा या फिर
SBI Personal Loan कितना मिल सकता है
नहीं दिया जाएगा अगर देखो दिया जाता है तो आप ो एप्लीकेशन में जाके डायरेक्टली अपना पर्सनल न अप्लाई कर सकते हो अगर नहीं दिया जाता तो जो मैं प्रोसेस बताने वाले हूं उसको ध्यान से एक बार देख लेना लेकिन मान के चलते हैं अगर आप कस्टमर नहीं होते ना तो भाई अब यहां पे आपको एसबीआई का क्विक पर्सनल लोन अप्लाई करना पड़ेगा क्विक पर्सनल लोन उन्हीं लोगों को ऑफर किया जाता है जिनकी सैलरी तो दूसरे अकाउंट में आती है लेकिन वो लोन अप्लाई एसबीआई से करना चाहते हो तो भाई एक बार मैं आपको फटाफट इस पर्सनल लोन के फीचर एलिजिबिलिटी और टर्म एंड कंडीशन को बता देता हूं ताकि आपके माइंड में सारी चीजें क्लियर रहे अब देखो क्विक पर्सनल लोन में एसबीआई की तरफ से आपको जो ज्यादा से ज्यादा लोन अमाउंट दिया जाएगा वो आपका मैक्सिमम ₹ लाख रहने वाला है और इस लोन को
SBI Personal Loan की समय अवधि क्या है?
अप्लाई करने के लिए जो आपकी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है ना वो आपकी मंथली इनकम 15000 या फिर उससे अबब होनी चाहिए आप इसको सैलरी पर्सन में भी रख सकते हो या फिर सेल्फ एंप्लॉयड के अंदर भी रख सकते हो लेकिन ध्यान रखना इसमें आपकी मंथली इनकम भाई मैटर करती है अब देखो एसबीआई इस लोन के अंदर ये कहता है ना कि जो आपकी ईएमआई बनेगी हर महीने की और जो आपकी हर महीने की नेट मंथली इनकम है यानी कि ए वो हमारी ना 50 पर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए मैं यहां पे आपको एक एग्जांपल देता हूं देखो मान के चलते हैं कि मेरी मंथली इनकम ₹2000000 है तो मैं अपनी हर महीने की एआई ना सिर्फ ₹1000000 ही बनवा सकता हूं यानी कि
एसबीआई पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है ?
आपके माइंड में क्लियर हो गया होगा जितना आप कमाते हो आप उसकी सिर्फ आधी एआई बनवा सकते हो क्योंकि भाई आपको अपना घर खर्च भी तो चलाना पड़ेगा ना अब आप पता चले ई भरने के चक्कर में और घर खर्च के चक्कर में आप लोन डिफॉल्ट कर दो तो भाई इस केस में आपको ये चीज ध्यान रखना है अब अगर बात की जाए यहां पे एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की तो आप स्टेट गवर्नमेंट के एंप्लॉई हो सेंट्रल गवर्नमेंट के एंप्लॉई हो या फिर आप प्राइवेट सेक्टर की एंप्लॉय हो आपकी जो यहां पे सैलरी अकाउंट है अगर एसबीआई के अलावा किसी दूसरे बैंक में भी है ना तो भी आप यहां से पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते हो और आपको पता है पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए ना आपकी यहां पे मिनिमम एज 21 ईयर प्लस होनी चाहिए बहुत से लोग 18 19 20 साल की एज में अप्लाई कर देते हैं लोन भाई उनका 110 पर
SBI Personal Loan 2023 के लिए विभिन्न श्रेणी के अनुसार आवश्यक पात्रता?
रिजेक्ट होने वाला है और यहां पे आपकी मैक्सिमम एज भी 58 इयर्स होनी चाहिए और आपके करंट जॉब में मिनिमम वर्क एक्सपीरियंस आपका 1 साल का तो होना ही चाहिए और अगर बात की यहां पे मिनिमम और मैक्सिमम लोन अमाउंट की तो भाई आप यहां से मिनिमम से मिनिमम 24000 का लोन अप्लाई कर सकते हो और मैक्सिमम से मैक्सिमम आप यहां से ₹ लाख का लोन घर बैठे-बैठे अप्लाई कर सकते हो अब यहां पे आपको सबसे इंपॉर्टेंट टर्म एंड कंडीशन ध्यान देनी पड़ेगी मेरे पास बहुत से लोग कमेंट करके कहते हैं कि भाई मेरी जो सैलरी है वो 10000 है 15000 है 20000 है तो भाई हम यहां से मैक्सिमम कितना लोन अप्लाई कर सकते हैं तो भाई एक बार ध्यान से सुन लो मान के चलते हैं कि अगर मेरी सैलरी मंथली यहां पे 000 होती है तो भाई अब ऐसा तो है नहीं कि मैं यहां से मैक्सिमम 20 लाख का लोन अप्लाई कर
SBI पर्सनल लोन लेने के लिए कब आवेदन कर सकते हैं ? (Apply SBI Personal Loan Online)
दूंगा तो भाई एक रूल है उसको आप याद रखना आपकी जितनी भी सैलरी है उसको आप 24 से मल्टीप्लाई कर दो जितना भी आता है आप यहां से वो लोन अप्लाई कर सकते हो एग्जांपल के लिए अगर मेरी सैलरी यहां पे 10000 है उसको मैं 24 से मल्टीप्लाई करता हूं तो मैं यहां से मैक्सिमम से मैक्सिमम ₹ 40000 का ही लोन अप्लाई कर सकता हूं अब दोस्तों अगर आप एसबीआई से पर्सनल लोन अप्लाई करते हो तो यहां पे आपको प्रोसेसिंग फीस या फिर आप बोल सकते हो आपको एक फाइल चार्ज भी पे करना पड़ता है और ये हमारा फाइल चार्ज ₹1 लाख का अगर लोन अप्लाई करते हो तो यहां पे आपको मैक्सिमम % की प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती है यहां पे देखो आपको मिनिमम तो ₹1 लेकिन मैक्सिमम यहां पे ₹1500000 का लोन अप्लाई करते हो और अगर आप इसको % के हिसाब से देखते हो तो भाई ये तो आपका 0000 का बना लेकिन भाई ऐसा बिल्कुल नहीं है आपको यहां पे मैक्सिमम 15000 का प्रोसेसिंग फीस पे करना पड़ता है और मिनिमम ये आपका ₹1 का
एसबीआई से 50000 का लोन लेने के आवश्यक दस्तावेज
होता है ये अब दोस्तों अगर बात की जाए यहां पे डॉक्यूमेंट की तो भाई एसबीआई क्विक पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए ना आपको यहां पे कोई ना कोई अपनी एक इनकम प्रूफ जरूर देनी पड़ती है मान के चलते अगर आपके पास कोई सैलरी स्लिप नहीं है तो भाई अगर आप चाहो तो इनकम टैक्स रिटर्न के थ्रू यानी कि अगर आप आईटीआर फाइल करते हो तो उसके बेसिस पे भी पर्सनल न अप्लाई कर सकते हो और यहां पे ना आपको अपना बैंक स्टेटमेंट वगैरह भी सबमिट करने की जरूरत पड़ सकती है इसके साथ-साथ आपको यहां दो अपने पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ेगी अगर आप ऑफलाइन पर्सनल लोन अप्लाई करोगे तो लेकिन अगर आप ऑनलाइन अप्लाई करते हो तो यहां पे
SBI Mudra Loan के लिए ऐसे करें आवेदन
आपको कोई भी फोटो वगैरह सबमिट करने की जरूरत नहीं पड़ती और मान के चलते हैं अगर आपके पास सैलरी स्लीप नहीं है तो आप फॉर्म सिटीम भी फिल कर सकते हो या फिर अगर आपके पास कोई आईटीआर वगैरह नहीं है तो भी उस सिचुएशन के अंदर आप अपना फॉर्म 16 फिल कर सकते हो इसके साथ-साथ आपको एक आईडी कार्ड देना पड़ेगा जो कि आपका पैन कार्ड हो सकता है और यहां पे आपको एड्रेस प्रूफ भी सबमिट करना पड़ेगा जो कि आपका आधार कार्ड हो सकता है तो भाई आधार कार्ड पैन कार्ड ये दोनों डॉक्यूमेंट आपको यहां पे सबमिट करने पड़ेंगे तभी आप एसबीआई का क्विक पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते हो तो दोस्तों अभी के लिए तो इस लोन को लेके जितनी भी क्वेरी होगी आई होप आपके समझ में आ गई होगी अभी चलो हम देख लेते हैं कैसे आप फ्यू मिनट्स में एब से पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते हो तो दोस्तों सबसे पहले आपको sbibc.csc क्रिएट कर लेनी है अब यहां पे मैं फटाफट अपना एमपिन डाल के यहां पे लॉग इन कर लेता हूं
State Bank Of India me Personal Loan Kaise Le
लॉग इन करने के बाद यहां पे आप देख सकते हो ये मेरा एसबीआई का होम पेज है जहां पे मेरे को प्री अप्रूव के बेसिस पे पर्सनल लोन का ऑप्शन दिया जा रहा है और यहां पे अगर आपको प्री अप्रूव के बेसिस पे पर्सनल लोन नहीं मिल रहा ना तो भा आप चाहो तो अपना नॉर्मल लोन भी यहां से अप्लाई कर सकते हो तो भाई हम यहां पे अपना नॉर्मल लोन ही अप्लाई करने वाले हैं देखते हैं कि भाई हमारे पैन कार्ड और आधार कार्ड के हिसाब से हमको कितना लोन अमाउंट ऑफर किया जाता है यहां पे आप जैसे ही लोन वाले सेक्शन के अंदर क्लिक करते हो तो इस लोन के जो भी फीचर एलिजिबिलिटी और आप इसको कैसे अवेल कर सकते हो ये सारी चीज यहां पे लिखी पड़ी है आप चाहो तो उसको पढ़ लेना जैसे कि अगर मैं इसके फीचर वगैरह की बात करूं तो सिर्फ पांच क्लिक के अंदर आपका लोन डिस्पर्स कर दिया जाएगा बहुत ही कम
प्रोसेसिंग फीज लगने वाली है आपको कोई भी डॉक्यूमेंटेशन और कोई भी ब्रांच विजिट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और जो भी आपका यहां पे इंटरेस्ट रेट होता है ना वो आपके सिविल स्कोर पे या फिर बैंकिंग के रिलेशनशिप पे डिपेंड करेगा बाकी ये लोन आप 24 * 7 कभी भी अप्लाई कर सकते हो अगर बात की जाए यहां पे एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की तो ये लोग साफ-साफ बोल रहे हैं कि जिन लोगों काभी सैलरी पैकेज अकाउंट है या फिर जितने भी पेंशनर्स हैं उन्होंने अपने अकाउंट के अंदर पेंशन को मेंटेन करके रखा हुआ है और दूसरी कंडीशन के अंदर बोल रहे हैं कि कुछ सिलेक्टेड कस्टमर या फिर जो भी इनकी टर्म एंड कंडीशन को फुलफिल कर देता है उसको पर्सनल लोन आसानी से मिल सकता है और इस पर्सनल लोन को आप कैसे अवेल कर सकते हो यहां पे लिखा पड़ा है लेकिन फिर भी मैं आपको एक बार पूरा प्रोसेस बता देता हूं यहां पे मैं सिंपली अप्लाई नाउ पे क्लिक कर देता हूं अब इस वाले पेज पे आप देख सकते हो आपको अपना कंप्लीट पैन कार्ड का
नंबर डालना पड़ेगा उसके बाद आपके पैन कार्ड के अंदर जो भी डेट ऑफ बर्थ हो आप यहां पे कैलेंडर पे क्लिक करके अपना डेट ऑफ बर्थ यहां पे कंप्लीट सिलेक्ट कर सकते हो उसके बाद सिंपली आपको प्रोसीड कर देना है अब यहां पे आपके पास कुछ ऐसा पेज आएगा आपको सिंपली य पे क्लिक कर देना है अब दोस्तों यहां पे आप देख सकते हो हमारे पास तो मैक्सिमम यहां पे ₹1 का लोन का ऑप्शन दिया जा रहा है और मिनिमम मेरे को यहां पे 20000 मिल रहा है अब देखो जो मेरे को प्री अप्रूव के बेसिस पे मिल रहा था ना वही सेम लोन का ऑफर है अगर मैं यहां पे अलग से भी लोन अप्लाई करता हूं तो तो आपको यहां पे एक बात का ध्यान रखना है कि जितना आपको प्री अप्रूव में मिल रहा है
उतना ही आपको नॉर्मल लोन अप्लाई करने में मिलेगा तो यहां पे आप देख सकते हो मैं मिनिमम तो ₹2000000 और मैक्सिमम 31000 का लोन अप्लाई कर सकता हूं वहीं पे अगर बात करें टेन ूर की तो यहां पे मिनिमम 6 महीने और मैक्सिमम 36 महीने के लिए लोन ले सकता हूं अब देखो यहां पे मेरे को सबसे मजे की बात ये लगी अदर लोन एप्लीकेशन के अंदर ना यही लोन मेरा भाई 20 से 25 पर के इंटरेस्ट रेट पे मिलता लेकिन यहां पे आप देख सकते हो मेरे को ये 13.55 पर के इंटरेस्ट रेट पे दिया जा रहा है और आप मेरी हर महीने की ईएमआई भी देख सकते हो जो कि ₹1500000 अकाउंट के अंदर सैलरी 7 तारीख को क्रेडिट होती है तो भाई आप अपना यहां पे 10 तारीख सिलेक्ट कर सकते हो उसी दिन आपकी जो यहां पे ईएमआई है वो ऑटोमेटिक यहां पे डिडेक्ट हो जाएगी अब इस वाले पेज पे आपको यहां पे प्री अप्रूव पर्सनल लोन का ऑफर दिया जा रहा है अब इस वाले पेज पे आपको सारी चीजें देख के उसको वेरीफाई कर लेना है और यहीं पे आपके पास टर्म एंड
sbi se loan kaise lete hain 2021
कंडीशन का ऑप्शन आ रहा होगा तो भाई आपको उसको एक्सेप्ट करके सिंपली प्रोसीड पे क्लिक कर देना है अब पर्सनल लोन का ये रिव्यू वाला सेक्शन है तो भाई एक बार इसको थोड़ा सा ध्यान से देख लेना क्योंकि हमने यहां पे लोन अमाउंट 31000 का सिलेक्ट किया है टेनर हमारा 36 महीने का है ईएमआई हमारी जो हर महीने की बनाई जा रही है वो एक ₹1 3 की है और प्रोसेसिंग फीस हमारी वेव ऑफ यहां पे कर दी गई है और अकाउंट नंबर वगैरह आप सारी चीजें देख सकते हो जो कि मैंने सिक्योरिटी परपस के लिए ब्लर कर दिया तो भाई अब सारी चीजें देखने के बाद आपको सिंपली उसको प्रोसीड कर देना है अब यहां पर लास्ट बार हमारे नंबर पे एक ओटीपी भेजा जाएगा और वो ओटीपी आपको यहां पे वेरीफाई करके उसको सबमिट करना है ओटीपी सबमिट करने के बाद यहां पे आप देख सकते हो थोड़ा सा प्रोसेसिंग होगा
sbi se loan kaise lete hain final word
और हमारे पास ऐसा कांग्रेचुलेशन का पेज आ जाएगा कि भाई जो भी लोन अमाउंट है अब आपके अकाउंट के अंदर डिस्पर्स करने के लिए प्रोसीड कर दिया गया है और देखो मैं ना आपको लिटरली बता रहा हूं आपको यहां पे दो से तीन घंटे का वेट करना है जो भी डिस्पर्स अमाउंट है वो आपके इसी बैंक अकाउंट के अंदर क्रेडिट कर दिया जाता है और दोस्तों अगर आप चाहो तो आप इसी एप्लीकेशन के थ्रू अपने लोन का रीपेमेंट यहां पे इजली कर सकते हो अगर आप यहां पे अकाउंट वाले सेक्शन के अंदर आओगे तो यहीं पे आपके पास रीपेमेंट करने का ऑप्शन आ जाएगा अगर आप चाहो तो आप अपना लोन यहीं से भर सकते हो