True Balance app क्या है | True Balance se loan kaise le

0
955

True Balance se loan kaise le > True Balance एक भारतीय कंपनी है और यह मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा अपने उपयोगकर्ताओं को लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है True Balance आपकी क्रेडिट स्कोर के आधार पर आपको लोन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराती है अगर आप कोई बिजनेस करते हैं या बिजनेस करने की सोच रहे हैं या किसी भी काम के लिए आपको थोड़े बहुत पैसों की जरूरत है तो आप True Balance के द्वारा छोटा-मोटा लोन ले सकते हैं यह कुछ समय के लिए लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है

True Balance App Review in Hindi | True Balance app क्या है

True Balance एक एप्लीकेशन है जो प्ले स्टोर और ios दोनों store पर उपलब्ध है अगर आप एंड्रॉयड यूजर है तो आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं अगर आप ios user है तो आप इसे ios store से डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा आप True Balance से मोबाइल रिचार्ज पानी का बिल बिजली का बिल आदि अपने बिल का ऑनलाइन घर बैठे ही भुगतान कर सकते हैं True Balance की मदद से आप घर बैठे शॉपिंग भी काफी आसानी से कर सकते हैं इसके अलावा True Balance आपको लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराती है

लेख का नाम True Balance App Se Loan Kaise Le 
ऐप का नाम True Balance – Personal Loan App 
ऐप रेटिंग 4.4  स्टार 
कुल डाउनलोड  50 मिलियन से अधिक
ऐप साइज 24 MB 
लोन का प्रकार पर्सनल लोन
आवश्यक आयु 21 वर्ष या इससे अधिक 
दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल्स
प्रक्रिया ऑनलाइन
लोन की राशि 5000 से 50000 तक
ब्याज दर 5% से 12%
लोन चुकाने का समय 62 दिनों से 6 महीने तक का समय
प्रमाणित आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा प्रमाणित

 

 

angel one se paise kaise kamaye

लोन देने बाला app 

True Balance काफी अच्छी एप्लीकेशन है जो आपको 5000 से लेकर 50000 तक लोन की सुविधा प्रोवाइड करती है True Balance के माध्यम से आप घर बैठे ही काफी कम ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं True Balance एप की सबसे खास बात यह है कि इसकी सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है आपको इसमें किसी भी प्रकार की कोई

आवश्यकता नहीं रहती और इसमें 24 घंटे कस्टमर केयर की सुविधा उपलब्ध रहती है अगर आपको किसी प्रकार की परेशानी होती है तो आप इनके कस्टमर केयर से फ्री में बात कर कर अपनी परेशानी का हल करवा सकते हैं

True Balance से लोन कैसे ले

अगर आप True Balance से लोन लेना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होता है जो कि इस प्रकार हैं

  • सबसे पहले आपको True Balance ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होता है अगर आप ios यूजर हैं तो आप आईओएस स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं
  • जब आप True Balance को डाउनलोड कर लेते हैं इसके बाद आप जब इसे ओपन करते हैं तो सबसे पहले आपको प्राइवेसी पॉलिसी और टर्म एंड कंडीशन दिखता है जिसे आप एग्री करके कंटिन्यू पर क्लिक कर दें
  • अब आपके True Balance परमिशन मांगेगा जिसको आपको allow कर देना है इसके बाद इसमें भाषा का सिलेक्शन करना होता है आप अपने अनुसार अपनी भाषा को चुन सकते हैं
  • इसके बाद इसमें मोबाइल नंबर दर्ज करने का ऑप्शन आता है अब आप मोबाइल नंबर वहां पर दर्ज कर देते है और आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजी जाती है उस ओटीपी के माध्यम से आपको आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई कर देना है
  • इसके बाद आपको एक पासवर्ड इसमें सेट करना होता है जब आप इसमें पासवर्ड सेट कर देते हैं तो आप next पर क्लिक करते हैं इस प्रकार ट्रू बैलेंस का अकाउंट बन जाता है अब आप इस अकाउंट में लॉगिन हो सकते हैं
  • जब आप True Balance में लॉगिन हो जाते हैं तो आपको कैश लोन का ऑप्शन आता है अब आप उस पर क्लिक कर देते हैं तो आपके सामने केवाईसी का ऑप्शन आता है और आप आपका आधार और पैन कार्ड के माध्यम से इसमें केवाईसी कर सकते हैं केवाईसी करने के बाद आपका लोन प्रोसेस में चला जाता है और इसके कुछ घंटे या एक दिन के बाद आपके लोन अप्रूव हो जाता है

Cash Loan और Level Up Loan में अंतर

जब आप True Balance से लोन लेते हैं तो उसमें आपको 50000 तक का पर्सनल लोन दिया जाता है और इस लोन की ब्याज दर आपको 5% से लेकर 12 परसेंट तक देखने को मिलती है और इस लोन को चुकाने की अवधि 3 महीने से लेकर 6 महीने तक होती है जबकि लेवल अप लोन में आपको पर्सनल लोन अधिकतम 15000 तक का मिलता है और इसमें आपको ब्याज दर मात्र 5% देना होता है इसके साथ इसको चुकाने की अवधि 62 दिन तक दिया जाता है लेवल अप में लोन आपको 1000 से शुरू होता है

True Balance से लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता

अगर आप किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आपको कुछ क्राइटेरिया उस एप्लीकेशन का पूरा करना होता है जब आपको वह लोन देती है इसमें सबसे पहला ऑप्शन आता है कि अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आपको भारतीय नागरिक होना जरूरी है अगर आप भारत के निवासी नहीं है तो True Balance के द्वारा आप लोन नहीं ले सकते इसके अलावा

आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए और अधिक से अधिक 45 वर्ष होना चाहिए लोन लेने के लिए आपकी इनकम कम से कम 15000 रुपए महीना होना चाहिए इसके अलावा आपके पास एक बैलेंस आधार कार्ड पैन कार्ड और एक बैंक अकाउंट होना जरूरी है

True Balance से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर आप True Balance से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास कई डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है जैसा पहचान पत्र के रूप में आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए इसके अलावा आपके पास बिजली बिल गैस कनेक्शन बिल या स्थाई निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए आपके बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट 6 महीने का होना चाहिए इसके अलावा आपके पास एक आधार कार्ड एक पैन कार्ड एक बैंक अकाउंट इन तीनों का होना भी जरूरी है

True Balance se loan kaise le

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको True Balance se loan kaise le के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here